बंद किया एयरस्पेस, रोकी उड़ानें, फिर कुछ घंटे बाद ही शुरू कीं फ्लाइट्स...इजराइल के डर से कंफ्यूज हुआ ईरान

Israel Iran Conflict: ईरान ने रविवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए सभी तरह की फ्लाइट्स और सभी एयरपोर्ट बंद करने का आदेश जारी किया था। हालांकि, फ्लाइट्स रद्द करने की समय सीमा खत्म होने से 6 घंटे पहले ही ईरान ने प्रतिबंध को हटा लिया।

ईरान ने कुछ ही घंटे में हटाया उड़ानों पर प्रतिबंध।

Israel Iran Conflict: इजराइल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागने के बाद ईरानी सरकार जबर्दस्त टेंशन में है। ईरान को डर है कि इजराइल उस पर कभी भी हमला कर सकता है। हालांकि, यह किसी को नहीं पता कि इजराइल कब और कहां हमला करेगा। इन आशंकाओं के बीच ईरानी एयर स्पेस में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब ईरान ने सभी एयरपोर्ट और उड़ानों को बंद करने के आदेश के कुछ घंटे बाद संचालन शुरू कर दिया।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने रात भर के लिए सभी तरह की फ्लाइट्स और सभी एयरपोर्ट बंद करने का आदेश जारी किया था। यह आदेश रविवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए था। हालांकि, फ्लाइट्स रद्द करने की समय सीमा खत्म होने से 6 घंटे पहले ही ईरान ने प्रतिबंध को हटा लिया और अपने एयरस्पेस को भी खोल दिया।

कंफ्यूजन में ईरानी एयर स्पेस

ईरान के नागरिक उड्यन संगठन की ओर से जारी पहले के आदेश में कहा गया था कि वह नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। बाद में स्टेट मीडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा सुरक्षित फ्लाइट की स्थिति सुनिश्चित करने के बाद, सभी घोषित प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और एयरलाइन्स को फ्लाइट्स संचालन करने की अनुमति दी गई है। स्टेट मीडिया के प्रवक्ता ने इसके आलवा कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने इतना जरूर कहा कि परिचालन प्रतिबंधों की वजह से शुरु में उड़ानें रद्द की गई थीं।

End Of Feed