ईरान में बड़ा हादसा, कोयला खदान में विस्फोट, अब तक 30 की मौत
Iran Coal Mine Explosion:पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे।
ईरान में कोयला खदान में ब्लास्ट।
Iran Coal Mine Explosion: ईरान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक कोयला खदान में विस्फोट के कारण 30 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा खदान में मीथेन गैस लीक होने के कारण हुई।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस लीक होने के कारण हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी एक खबर में बताया कि राजधानी तेहरान से करीब 335 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में तबास में स्थित एक कोयला खदान में शनिवार देर रात यह दुर्घटना हुई है जिसमें 30 लोग मारे गए हैं। इसमें कहा गया है कि प्राधिकारियों ने आपात कर्मियों को घटनास्थल भेजा है। हादसे के वक्त खदान में करीब 70 लोग काम कर रहे थे।
अभी भी खदान में फंसे हैं लोग
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ईरान को कोयला खदान में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। सरकारी मीडिया के बयान में मुताबिक, 28 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है, वह 24 लोग अंदर फंसे हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि गैस रिसाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। उधर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के संबंधियों व घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने घटना की जांच के भी आदेश जारी किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited