ईरान ने इराक में तबाह किया इजराइली एजेंसी मोसाद का हेडक्वार्टर, सीरिया में भी किए हमले

इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने 2020 के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए एक ईरानी जनरल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को निशाना बनाकर दो आत्मघाती बम विस्फोट किए जाने की इस महीने की शुरुआत में जिम्मेदारी ली थी।

ईरान ने इराक पर किसा मिसाइल हमला

Iran destroys Mossad headquarters in Iraq: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के कुर्दिस्तान में बड़ा मिसाइल हमला किया है। यह हमला इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाकर किया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया ने सोमवार रात दी जानकारी में बताया कि इसके साथ ही ईरान की एलीट फोर्स ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सीरिया में भी हमला किया गया है।

ईरान के सुरक्षा बलों ने इजराइल की मोसाद एजेंसी का नाम लेते हुए दिए बयान में कहा कि आज क्षेत्र में जासूसी केंद्रों और ईरानी विरेधियों की ताकत को खत्म करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। उसने बताया कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को भी निशाना बनाते हुए सीरिया में हमला किया है। कुर्द क्षेत्रीय सरकार की सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि इन हमलों में चार नागरिक मारे गए और छह लोग घायल हो गए।

ईरान के हमले में प्रमुख कारोबारी पेश्रा दिजाई की मौत

इराक के पूर्व सांसद मशान अल-जाबौरी की सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट के अनुसार, इनमें से एक हमले में प्रमुख स्थानीय व्यवसायी पेश्रा दिजाई और उनके परिवार के सदस्य मारे गए। उन्होंने बताया कि एक मिसाइल दिजाई के महल पर गिरी जो मेरे घर के पड़ोस में है। इराक में कई अन्य क्षेत्रीय राजनीतिक हस्तियों ने भी दिजाई की मौत की पुष्टि की है।

End Of Feed