ईरान के ड्रोन-क्रूज मिसाइल हमलों को इजराइल ने 'आयरन शील्ड' से किया नाकाम, अब जवाबी हमले की तैयारी
इजराइल से अपील की है कि वह उकसावे का जवाब न दे, क्योंकि मध्य पूर्व में इज़राइल और हमास के बीच पहले से ही संघर्ष चल रहा है। दूसरी ओर ईरान ने इजरायल की किसी भी संभावित सैन्य कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी है।
ईरान-इजराइल में युद्ध
Iran-Israel War: इजराइल डिफेंस फोर्स ने सोमवार को ऐलान किया कि कि ईरान द्वारा लॉन्च किए गए ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोकने को आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन "आयरन शील्ड" नाम दिया गया है। आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आयरन शील्ड' - शनिवार को ईरानी हमले को रोकने और नाकाम करने के ऑपरेशन का आधिकारिक नाम है। ईरान ने इजराइल पर अपने पहले सीधे सैन्य हमले में सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर 1 अप्रैल के हमले के जवाब में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था।
170 ड्रोन और 150 मिसाइलों का हमला
आईडीएफ का कहना है कि ईरान द्वारा लॉन्च किए गए 170 ड्रोन और 150 मिसाइलों (30 क्रूज, 120 बैलिस्टिक) में से 99% को एयर डिफेंस और लड़ाकू जेट द्वारा और अमेरिका के नेतृत्व वाले सहयोगियों के गठबंधन के बीच समन्वय के साथ रोक दिया गया। पश्चिम ने इजराइल का समर्थन किया है और ईरान की निंदा की है। साथ ही इजराइल से अपील की है कि वह उकसावे का जवाब न दे, क्योंकि मध्य पूर्व में इज़राइल और हमास के बीच पहले से ही संघर्ष चल रहा है। दूसरी ओर ईरान ने इजरायल की किसी भी संभावित सैन्य कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया की चेतावनी दी है।
जवाबी कार्रवाई करेगा इजराइल
इस बीच द टाइम्स ऑफ इजराइल ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाले युद्ध मंत्रिमंडल ने प्रतिशोध पर चर्चा पूरी कर ली है, और कहा कि ऐसी रिपोर्ट है कि जवाबी कार्रवाई सोमवार तक हो सकती है। चैनल 12 के हवाले से कहा गया है कि कैबिनेट ने ईरान को एक संदेश भेजने के लिए जोरदार जवाबी हमला करने का फैसला किया है। एक्सियोस नोट साइट ने बताया कि इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन को बताया कि बैलिस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल के कारण इजराइल के पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
इन्हें किया जाएगा टारगेट
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार जवाबी कार्रवाई के विकल्पों में साइबर हमले, ईरानी तेल बुनियादी ढांचे जैसे राज्य के स्वामित्व वाली साइटों पर हमले, तेहरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित कर्मियों और बुनियादी ढांचे पर हमले और इसके प्रॉक्सी क्षेत्र (हमास, हिजबुल्लाह, हौथिस) पर हमला शामिल है। डब्ल्यूएसजे ने कहा कि इनमें से ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला करना असंभव होगा, खासकर क्योंकि इस तरह के ऑपरेशन के लिए अमेरिका के समर्थन और धन दोनों की आवश्यकता होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पाकिस्तानी सरकार में कितने गद्दार? 22 हजार से अधिक अधिकारियों के पास है दो देशों की नागरिकता
एक भारतवंशी के हाथ में होगी कनाडा की कमान? जस्टिन ट्रूडो के उत्तराधिकारी की रेस में अनीता आनंद सबसे आगे
Earthquake Today: भूकंप से तिब्बत में भारी तबाही, नेपाल से असम तक डोली धरती; 95 लोगों की हुई मौत
अपनी ट्रेमबिटा मिसाइल अपग्रेड कर रहा यूक्रेन, दायरे में आएगा क्रेमलिन, निशाने पर होंगे पुतिन
तिब्बत में 6.8 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही, 100 लोगों की मौत, कई लोग घायल, 1,000 घर क्षतिग्रस्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited