हिजाब के विरोध में छात्रा ने उतार दिए कपड़े, ईरान की यूनिवर्सिटी में लड़की की बगवात पर मचा बवाल; देखें Viral Video

Hijab Protest: ईरान में एक छात्रा ने हिजाब का विरोध किया है। इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की को इस हरकत के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।

Iran Hijab Protest

ईरान की यूनिवर्सिटी में लड़की की बगवात पर मचा बवाल

Iran Hijab Protest: ईरान में ड्रेस कोड को लेकर कई सख्त नियम है। कपड़ों पहनने को लेकर महिलाओं पर सरकार ने कई प्रकार की पाबंदियां भी लगा रखी है। पिछले कई साल से इन पाबंदियों के खिलाफ वहां की महिलाएं आवाज उठाती रहीं हैं। इसी बीच ईरान से एक चौंकाने वाला वीडियो आया है, जिसे देखकर दुनिया हैरान है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता अमीर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पुलिस स्टेशन में पता चला कि वह गंभीर मानसिक दबाव से पीड़ित थी और उसे कोई मनोविकार भी था। हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि महिला ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जानबूझकर कपड़े उतारे थे। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा कि ज्यादातर महिलाओं के लिए, सार्वजनिक रूप से अंडरवियर में रहना सबसे बुरी बात है। यह अनिवार्य हिजाब को लेकर अधिकारियों के मूर्खतापूर्ण आग्रह की प्रतिक्रिया है।

इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में घटी ये घटना

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में शनिवार को घटी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा कपड़े उतारकर घूम रही है। हालांकि, लड़की को इस हरकत के लिए हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने लड़की से पूछताछ की। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने कहा कि लड़की ने जानबूझकर विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा किया। गिरफ्तार किए जाने के बाद लड़की के साथ क्या हुआ। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने छात्रा की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार संगठन ने दावा किया है कि गिरफ्तार करने के दौरान छात्रा को शारीरिक और यौन हिंसा का सामना करना पड़ा। बता दें कि साल 2022 में पुलिस की हिरासत में एक लड़की की मौत हो गई थी। हिजाब नियमों के उल्लंघन करने के मामले में लड़की को गिरफ्तार किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited