ईरान पर इजरायल कभी भी कर सकता है बड़ा हमला, US की खुफिया एजेंसी के लीक दस्तावेजों से हुआ खुलासा
Iran-Israel War: अमेरिकी खुफिया विभाग के 2 दस्तावेज लीक हुए हैं। इन दस्तावेजों में इस बात की जानकारी है कि इजरायली सेना ईरान पर हमले की तैयारी कर रही है। हालांकि यह हमला कब होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
इजरायल कभी भी कर सकता है ईरान पर बड़ा हमला
Iran-Israel War: इजरायली सेना ईरान पर हमले की तैयारी कर रही है। अमेरिकी खुफिया विभाग के 2 लीक दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि इजरायली सेना ईरान पर हमला कर सकती है।इजरायल इन दिनों एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। एक तरफ जहां वह गाजा में लगातार हमास को अपने हमलों से कमजोर कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसके निशाने पर हिजबुल्लाह है। हमास और हिजबुल्लाह को ईरान का पूरा समर्थन है। यही वजह है कि इजरायल ईरान को भी सबक सिखाने के मूड में है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की सैटेलाइट को कुछ ऐसे तस्वीरें हाथ लगीं है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि इजरायल किसी बड़ी कार्रवाई के लिए अपनी सेना को तैयार कर रहा है। बता दें कि 15 और 16 अक्टूबर को ईरान को समर्थन देने वाले कई टेलीग्राम एकाउंट ने ऐसे दो दस्तावेज शेयर भी किए गए थे। इन दस्तावेजों में वे इज़रायल के सैन्य अभ्यासों को दर्शाने वाली सैटेलाइट इमेज का विस्तृत विश्लेषण किया गया था। इन्हें देखकर लगता है कि इजरायल ईरान पर बड़े हमले की तैयारी मे है।
ये भी पढ़ें: नेतन्याहू के आवास पर हमले के बाद गाजा में तबाही, एयर स्ट्राइक में 50 लोगों की मौत; कई घायल
इजरायल पर हमला करने वालों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत-नेतन्याहू
इन लीक दस्तावेजों में से एक का टाइटल 'इजरायल: वायु सेना ने ईरान पर हमले की तैयारी जारी रखी है' है। हाल के इजरायली अभ्यासों की रूपरेखा तैयार की है जो ईरान के खिलाफ संभावित सैन्य अभियान का पूर्वाभ्यास करने जैसा दिखता है। कथित तौर पर इन तैयारियों में हवा से हवा में ईंधन भरने के संचालन, खोज और बचाव मिशन और संभावित ईरानी हमलों की आशंका में मिसाइल प्रणालियों की पुनः स्थिति शामिल है। दूसरा दस्तावेज युद्ध सामग्री और अन्य सैन्य संपत्तियों को रणनीतिक स्थानों पर ले जाने के इजरायली प्रयासों का खुलासा करता है। बता दें, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने घर पर हुए ड्रोन हमले के बाद हिजबुल्लाह को चेतावनी दी है। नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
USA: लॉस एंजिल्स में आग का कहर जारी, अब तक 27 लोगों की मौत, 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited