Fact Check: ईरान ने जब इजरायल पर किया मिसाइल हमला, तो बंकर में भागने लगे बेंजामिन नेतन्याहू? देखें VIDEO; जानें सच

Benjamin Netanyahu Video: क्या ईरान ने जब इजरायल पर मिसाइल से हमले किए तो इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू बंकर में भाग गए थे? ऐसा दावा ईरान के समर्थक सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। हालांकि ये कितना सच्चा है, इसका खुलासा हो चुका है। आपको उस तथ्य से रूबरू करवाते हैं जो सच फैक्ट चेक में सामने आया।

बेंजामिन नेतन्याहू।

Israel vs Iran: ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी। जैसे ही ईरान की मिसाइलें, जिनमें से कुछ हाइपरसोनिक थीं, इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गईं, पूरे देश में सायरन बजने लगे, जिससे हजारों लोग सुरक्षा की तलाश में निकल पड़े। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है और इजराइल ने निवासियों को बंकरों में जाने का आदेश दिया। लेकिन एक सवाल उठ रहा है कि क्या जब ईरान ने हमले किए तो नेतन्याहू भागने लगे थे?

क्या बंकर में छिपने के लिए भाग रहे थे नेतन्याहू?

मंगलवार रात को इजरायल पर ईरान के बड़े रॉकेट हमले के बाद, सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले वीडियो क्लिप में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कथित तौर पर एक बंकर के अंदर छिपने के लिए भागते हुए दिखाई दिए। जैसे ही ईरान की मिसाइलें, जिनमें से कुछ हाइपरसोनिक थीं, इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गईं, पूरे देश में सायरन बजने लगे, जिससे हजारों लोग सुरक्षा की तलाश में निकल पड़े।

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं ईरान के समर्थक?

ईरान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें कथित तौर पर बेंजामिन नेतन्याहू को एक कथित बंकर के गलियारों में भागते हुए दिखाया गया। एक पोस्ट में दावा किया गया कि "ईरान की प्रतिक्रिया के सामने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बंकर में भागते हुए लम्हे।" एक अन्य ने दावा किया कि "कृपया कोई बेंजामिन नेतन्याहू को छिपने की जगह दे। बेचारा भाग भी नहीं रहा है। आखिरकार, उसने बंकर में छिपकर अपनी जान बचाई। वह भाग गया और छिप गया, अपने देशवासियों को खुद के हाल पर छोड़ दिया।"

End Of Feed