IAEA के प्रमुख ने चेताया-परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है ईरान, किसी भी दिन उसे जोड़ सकता है

Iran Nuclear Weapon:अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संगठन (IAEA) ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चेतावना जारी की है। आईएईए के प्रमुख राफेल ग्रोसी ने कहा कि तेहरान परमाणु हथियार बनाने के 'खतरनाक रूप से' बेहद करीब है। ग्रोसी का यह बयान उनकी तेहरान यात्रा से पहले आया है। ग्रोसी ने कहा कि उनके पास यह टुकड़ों में है और वे एक दिन इसे जोड़ सकते हैं।

Rafel

ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब।

Iran Nuclear Weapon: अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संगठन (IAEA) ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चेतावना जारी की है। आईएईए के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि तेहरान परमाणु हथियार बनाने के 'खतरनाक रूप से' बेहद करीब है। ग्रॉसी बुधवार से तेहरान के दौरे पर हैं लेकिन उनका यह बयान तेहरान पहुंचने से पहले आया। ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर उसके अधिकारियों और नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए आईएईए के प्रमुख तेहरान पहुंचे हैं।

वे किसी दिन इसे जोड़ सकते हैं-ग्रोसी

फ्रांस के समाचार पत्र ली मोंडे के साथ बातचीत में ग्रॉसी ने कहा कि 'उनके पास यह टुकड़ों में है और वे एक दिन इसे जोड़ सकते हैं। इसके पहले कि वे हथियार बना लें, हमें उन तक पहुंचने का एक रास्ता है। लेकिन हमें यह बात माननी पड़ेगी कि वे इससे दूर नहीं हैं।' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि ईरान, परमाणु हथियार बनाने के काफी करीब पहुंच चुका है।

दूसरे दौर की परमाणु वार्ता रोम में होगी

ईरान ने बुधवार को पुष्टि की कि अमेरिका के साथ दूसरे दौर की परमाणु वार्ता रोम में होगी। इससे पहले इस बात पर भ्रम था कि वार्ता कहां होगी।

ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने इस बारे में खबर दी है। यह घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अपने उन उपराष्ट्रपति में से एक के इस्तीफे को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है, जो दुनिया के ताकतवर देशों के साथ 2015 के परमाणु समझौते में तेहरान की ओर से प्रमुख वार्ताकार थे। राष्ट्रपति पेजेशकियन ने मंगलवार देर रात मोहम्मद जवाद जरीफ के संबंध में घोषणा की। इसके बाद सरकारी टीवी चैनल ने कहा कि ओमान फिर से वार्ता की मध्यस्थता करेगा।

ग्रॉसी बुधवार से ईरान दौरे पर हैं

ओमान के विदेश मंत्री ने पिछले सप्ताहांत ओमान की राजधानी मस्कट में ईरान-अमेरिका के बीच वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभाई। सोमवार को कई अधिकारियों ने कहा था कि वार्ता रोम में होगी। वहीं, ईरान मंगलवार तक कह रहा था कि ओमान में ही वार्ता होगी। अमेरिकी अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वार्ता कहां होगी, हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक को फोन किया था।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी बुधवार से ईरान दौरे पर हैं। ग्रॉसी के दौरे में इस पर बातचीत हो सकती है कि किसी प्रस्तावित समझौते के तहत उनके निरीक्षकों को क्या पहुंच मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited