'ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी, इसकी कीमत चुकानी होगी...' मिसाइल हमले के बाद बोले इजराइली पीएम नेतन्याहू

Iran vs Israel: इजराइली अधिकारियों के अनुसार, ईरान ने उस पर 181 मिसाइलें लॉन्च की। इजराइल का दावा है कि उसने बड़ी संख्या में मिसाइलों को रोक दिया और हमले को विफल कर दिया। हमले के बाद नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।

Iran vs Israel: इजराइल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सामने आई है। यरूशलेम में सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के दौरान उन्होंने ईरान को चेतावनी दी। नेतन्याहू ने कहा, आज रात ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा, दुनिया की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणाली की बदौलत हमने ईरानी हमले को विफल कर दिया। उन्होंने अमेरिका को उसके समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।
बता दें, मंगलवार रात ईरान की ओर से इजराइल पर सैकड़ों मिसाइल दागीं, जिसके बाद उसके नागरिकों को बंकरों में रहना पड़ा। इजराइल में हर तरफ सायरन सुने गए। इजराइली अधिकारियों के अनुसार, ईरान ने उस पर 181 मिसाइलें लॉन्च की। इजराइल का दावा है कि उसने बड़ी संख्या में मिसाइलों को रोक दिया और हमले को विफल कर दिया।

ईरान में मनाया गया हमले का जश्न

उधर, ईरान ने दावा किया है कि उसकी अधिकतर मिसाइलों ने अपने निशानों को सटीक प्रहार किया है। ईरान के अर्द्धसैनिक बल रिवोलूश्यनरी गार्ड ने कहा कि उसने इजराइल के विरूद्ध जो मिसाइलें दागीं, उनमें 90 प्रतिशत निशाने पर सटीक लगी हैं। ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि मिसाइल हमलों ने वायु एवं रडार ठिकानों के साथ साथ सुरक्षा तंत्र को निशाना बनाया जहां हमास एवं हिजबुल्ला के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हत्या की योजना बनायी गयी थी।टीवी स्टेशन पर ईरान के अज्ञात स्थलों से अंधेरे में मिसाइलों के प्रक्षेपण के फुटेज भी दिखाये गये। जश्न मनाते लोगों में से कुछ चिल्ला रहे थे, अल्लाह हो अकबर, अमेरिका का नाश हो, इजराइल का नाश हो।
End Of Feed