IRAN PROTEST: इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कमांडर-इन-चीफ जनरल हुसैन सलामी की चेतावनी कहा- 'आज दंगों का आखिरी दिन'
Iran Protest: पिछले एक महीने से ईरान में हो रहे प्रदर्शन ईरानी शासन के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। जब से पुलिस की हिरासत में 22 साल की कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत हुई है, ईरान विरोध प्रदर्शनों की चपेट में आ गया है। 1979 की क्रांति के बाद से ये ईरान की सत्तारूढ़ मौलवियों की सरकार के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है।
इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कमांडर-इन-चीफ जनरल हुसैन सलामी।
- इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स की ईरानी नागरिकों को कड़ी चेतावनी
- ईरान में प्रदर्शन को खत्म करने की IRGC चीफ की धमकी सड़कों पर न उतरने की सलाह
- मीडिया को कंट्रोल में रहने की भी बात कह चुके है सलामी
पिछले एक महीने से ईरान में हो रहे प्रदर्शन ईरानी शासन के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। जब से पुलिस की हिरासत में 22 साल की कुर्द महिला महसा अमिनी की मौत हुई है, ईरान विरोध प्रदर्शनों की चपेट में आ गया है। 1979 की क्रांति के बाद से ये ईरान की सत्तारूढ़ मौलवियों की सरकार के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है।
IRGC कमांडर-इन-चीफ जनरल हुसैन सलामी की धमकी
"सड़कों पर मत आओ! आज दंगों का आखिरी दिन है," गार्ड्स कमांडर होसैन सलामी ने कड़े शब्दों में इन प्रदर्शनों को खत्म करने की ठान ली है। साथ ही धमकी के लहजे में अपने नागरिकों को कहा कि इस प्रदर्शनों में भााग न लें, नहीं तो अंजाम सही नहीं होगा। इससे पहले भी ईरानी कमांडर देश में हो रहे प्रदर्शनों को लिए अमेरिका इजराइल के साथ सऊदी अरब की मीडिया को प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार ठहरा चुका है। हुसैन सलामी ने कहा, "यह खतरनाक प्लान व्हाइट हाउस और इजराइल में रची गई एक योजना है।"
हालांकि अब तक ईरानियों ने हिजाबी विद्रोह के दौरान ऐसी चेतावनियों का उल्लंघन किया है, जिसमें महिलाओं ने प्रमुख भूमिका निभाई है। अब देखना होगा कि इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कमांडर की धमकी के बाद प्रदर्शन में कमी आती है या दंगे और भड़केंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की राजनीति हो या विदेश कूटनीति,खबर चाहे खेल से हो या मनोरंजन जगत से। सही व सच्ची खबर आप तक पहुंच...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited