सिर्फ नसरल्लाह ही नहीं इजराइल के हमले में मारा गया ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का डिप्टी कमांडर भी, खामेनेई सुरक्षित जगह पर निकले

इजराइल ने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर शुक्रवार शाम को हमला बोला था, जिसमें हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया था। इसी हमले में ईरान का एक सैन्य कमांडर भी मारा गया है।

इजराइल के हमले में मारा गया ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का डिप्टी कमांडर नीकफोरूशन

मुख्य बातें
  • ईरान को इजराइल ने दिया बड़ा झटका
  • मार गिराया एक और सैन्य कमांडर
  • हिज्बुल्लाह चीफ के साथ मारा गया अब्बास नीलफोरूशन
बेरूत हमले में इजराइल का लक्ष्य भले ही हिज्बुल्लाह और उसका चीफ था, लेकिन उसके एक और दुश्मन का बड़ा सैन्य कमांडर मारा गया है। इजराइल के हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का डिप्टी कमांडर भी मारा गया है, जो नसरल्लाह के साथ उस समय बंकर में मौजूद था। ईरान ने खुद इसकी पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि इजराइल के इस हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई भी किसी सुरक्षित ठिकाने पर चले गए हैं।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक प्रमुख जनरल की हत्या

ईरान ने शनिवार को घोषणा की कि उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक प्रमुख जनरल की बेरूत में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मारने वाले हवाई हमले में मृत्यु हो गई। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने बताया कि 58 वर्षीय अब्बास नीलफोरूशन की शुक्रवार को लेबनान में हत्या कर दी गई।
End Of Feed