Iran में भयंकर गर्मी का प्रकोपः सरकार को लेना पड़ा शटडाउन का फैसला, कुछ जगह तापमान 50 के पार

Iran Weather News: वैसे, जुलाई के अंत में अत्यधिक तापमान और प्रचुर वायुमंडलीय नमी के दुर्लभ संयोजन के चलते Persian Gulf International Airport ने रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का अनुभव किया था, जिसने हीट इंडेक्स बनाया था। यूएस स्टॉर्मवॉच के कॉलिन मैक्कार्थी के अनुसार, ईरान हवाई अड्डे ने 66.7 डिग्री सेल्सियस का हीट इंडेक्स दर्ज किया था।

भयंकर गर्मी के बीच ईरान की राजधानी तेहरान का नजारा। (फाइल)

Iran Weather News: मिडिल ईस्ट के तहत आने वाले मुल्क ईरान में भयंकर गर्मी के प्रकोप के चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है। मंगलवार (एक जुलाई, 2023) को सरकार को घोषणा करनी पड़ी कि सभी सरकारी एजेंसियां, बैंक और स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे। बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी ने न सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया बल्कि इसने देश के पावर ग्रिड पर भी दबाव डाला।

संबंधित खबरें

राष्ट्रव्यापी बंद बुधवार (दो अगस्त, 2023) से गुरुवार (तीन अगस्त, 2023) तक चलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में कई जगह पारा 40 डिग्री तक पहुंचा है, जबकि कुछ जगह यह 50 डिग्री के पार दर्ज किया गया। दक्षिण-पश्चिमी ईरान के कुछ शहरों में तापमान के 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचने की खबर आई।

संबंधित खबरें

राजधानी तहरान में भीषण गर्मी के बीच एक फव्वारे के पास खेलते हुए कुछ बच्चे।

तस्वीर साभार : AP
संबंधित खबरें
End Of Feed