Iran Attacks on Israel: ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई बोले, इजरायल पर हमले 'कानूनी, वैध', कार्रवाई को बताया जायज

Iran Attacks on Israel Update: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई (Iran Supreme Leader Ali Khamenei) ने कहा है कि हाल ही में इजरायल के खिलाफ ईरान की सैन्य कार्रवाई 'पूरी तरह कानूनी और जायज' है।

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई

Iran Attacks on Israel Update: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने यह बात ईरान की राजधानी तेहरान में शुक्रवार की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। यह बयान उनके कार्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वह ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स द्वारा इजरायल पर किए गए हाल के मिसाइल हमले पर टिप्पणी कर रहे थे।

'ईरानी सेना की कार्रवाई इजरायल के अपराधों के जवाब में दी गई सबसे छोटी सजा है'

खामेनेई ने जोर देकर कहा कि ईरानी सेना की कार्रवाई इजरायल के अपराधों के जवाब में दी गई सबसे छोटी सजा है, जो इजरायल और अमेरिका ने पश्चिम एशिया में किए हैं। उन्होंने कहा कि ईरान इस मामले में 'मजबूती, बहादुरी और दृढ़ता" से अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा, 'हम न तो हिचकिचाएंगे, न लापरवाही करेंगे और न ही जल्दबाजी करेंगे।'

End Of Feed