'...परमाणु हथियार बनाएंगे हम!', अमेरिका ने दिखाई आंख तो तिलमिलाए ईरान ने दी चेतावनी

US Iran Nuclear Deal: ईरान के सर्वोच्च नेता के एक सलाहकार ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका या इजरायल परमाणु चिंताओं के बहाने ईरान पर हमला करते हैं तो देश परमाणु हथियारों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर हो जाएगा। दरअसल, ईरान का ये जवाब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ईरान परमाणु समझौता स्वीकार नहीं करता है तो उस पर बमबारी होगी।

US Iran Nuclear Deal

अमेरिका ईरान परमाणु समझौता

US Iran Nuclear Deal: अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते (Nuclear Deal) को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अगर ईरान परमाणु समझौता स्वीकार नहीं करता है तो उस पर बमबारी होगी इसके जवाब में ईरान ने देशभर में भूमिगत सुविधाओं के भीतर मौजूद मिसाइलों को लॉन्च करने के लिए तैयार कर लिया है और अगर अमेरिका इतने में भी नहीं समझा तो ईरान ने परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में भी आगे बढ़ सकता है।

ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता के एक सलाहकार ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका या इजरायल परमाणु चिंताओं के बहाने ईरान पर हमला करते हैं तो देश परमाणु हथियारों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: पुतिन की कार्रवाइयों से ट्रंप नाराज, कहा- यूक्रेन युद्ध करें खत्म वरना रूसी तेल पर करना होगा टैरिफ का सामना

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सलाहकार अली लारीजानी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल द्वारा की गई तेहरान विरोधी धमकियों के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी।

लारीजानी ने कहा कि खामेनेई द्वारा जारी धार्मिक निर्देश के तहत ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका कोई गलती करता है तो ईरान अपने लोगों के दबाव के कारण परमाणु हथियार हासिल करने के लिए मजबूर हो जाएगा।"

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के अपने परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बमबारी से तबाह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ किसी भी संभावित अप्रत्यक्ष बातचीत का उद्देश्य एक-दूसरे की मांगों को समझना और परमाणु मुद्दे के संबंध में आपसी रियायतें देना होगा।

यह भी पढ़ें: ...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

अमेरिका ने दी थी बमबारी की धमकी

ट्रंप ने रविवार को एक इंटरव्यू में ईरान पर परमाणु समझौते पर बातचीत करने से इनकार करने पर सैन्य कार्रवाई करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर वे कोई समझौता नहीं करते हैं तो ऐसी बमबारी होगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited