Iran: महसा अमिनी की मौत पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा, पुलिस ने एक महिला को मारी गोली
Iran News: ईरान में पुलिस कस्टडी में महसा अमिनी की मौत के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है। इस प्रदर्शन के जरिए ईरान के साथ-साथ अन्य देशों की महिलाएं भी लगातार महसा अमिनी के लिए इंसाफ की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहीं है। इस बीच ईरान में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है।
महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
- ईरान में हिसंक प्रदर्शन में अब तक 92 लोगों की मौत
- हिंसा को रिकार्ड कर रही महिला पर सुरक्षा कर्मी ने चलाई गोली
- पेरिस और इस्तानबुल में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने काटे अपने बाल
Iran Protest: तेहरान की शेरिफ यूनीवर्सिटी के पास रविवार की रात हुए उग्र प्रदर्शन को शांत करने के लिए सुरक्षा कर्मियों द्वारा हिंसक कार्रवाई की गई। पुलिस कस्टडी में महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत के बाद पूरे ईरान में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान एक प्रदर्शकारी महिला जो इस पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकार्ड कर रही थी उस पर बाइक पर बैठे एक सुरक्षा कर्मी द्वारा गोली चलाई दी गई। ये पूरा घटनाक्रम उस महिला के कैमरे में रिकार्ड हो गया जो ईरान के पत्रकारों के ट्वीट करने के बाद सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रदर्शनकारी महिला सुरक्षा कर्मियों की हिसंक कार्रवाई को अपने कैंमरे में रिकार्ड कर रही थी उसी दौरान बाइक पर बैठे एक सुरक्षा कर्मी ने महिला को देखकर अपनी गन फायर कर दिया।
हिंसक प्रदर्शन में अब तक 92 लोगों की मौत16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत के बाद पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन हुए है। नॉर्वे स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स के मुलाबिक प्ररदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही महिलाओं और सुरक्षा बलों के बीच पहले दिन से ही संघर्ष की खबरें सामने आ रही हैं। ईरान की मीडिया ने कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए है जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव, सुरक्षा कर्मियों की गाड़ियों में आग लगाना और पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग जैसी हिंसक घटनाएं देखने को मिली है।
पेरिस और इस्तानबुल में भी प्रदर्शनपुलिस हिरासत में महसा अमिनी की मौत पर ईरानी प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन देने के लिए हजारों लोगों ने रविवार को पेरिस में मार्च निकाला।कई महिला प्रदर्शनकारियों ने अपने बालों को काट कर इस पूरे प्रकरण का विरोध किया। पेरिस से मार्च करने से पहले ईरानी विरासत की महिलाएं, फ्रांसीसी नारीवादी समूह और प्रमुख राजनेता उन पूर्वी रिपब्लिक प्लाजा में आयोजित एक सभा में भी शामिल हुए। वहीं ईरानी शासन के विरोध में रविवार को सैकड़ों लोग इस्तांबुल में भी एकत्र हुए। ईरान और तुर्की के प्रदर्शनकारियों ने कादिकोय में इकट्ठा होकर ईरानी सरकार के पतन और महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईरान में महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हिजाब जलाया और अपने बाल काट दिए। जबकि कुछ अन्य महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की।
(हिमाशुं पुरोहित की रिपोर्ट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited