इजराइल के वो 5 सीक्रेट जिसके आगे घुटने टेकती हैं सुपरपावर्स, बड़ों-बड़ों पर कुछ ऐसे भारी पड़ता है छोटा सा देश?

Iran Missile Attack on Israel: दुश्मनों से घिरा होने के बावजूद इजराइल अपनी तकनीक और मोसाद के भरोसे हमेशा सुरक्षित रहता आया है। मोसाद ने अपने सटीक इंजेलीजेंस और ताकत का प्रमाण तब दिया जब बीते दिनों उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों में पेजर ब्लास्ट किए और बाद में हसन नसरल्लाह को मार गिराया।

Iran vs Israel

Iran Missile Attack on Israel: बीते साल 8 अक्टूबर को जब हमास ने इजराइल पर हमला किया तो उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद लेकर कई सवाल उठे थे। कहा जाने लगा था कि मोसाद अब कमजोर हो गई है। इजराइल चुप रहा, लेकिन उसने अपने जासूसों को एक्टिव कर दिया। इसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा। इजराइल ने गाजा में न केवल हमास की कमर तोड़ी बल्कि तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हानियेह को भी मार गिराया।

इसके बाद मोसाद ने अपने सटीक इंजेलीजेंस और ताकत का प्रमाण तब दिया जब बीते दिनों उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों में पेजर ब्लास्ट किए। इन हमलों से हिजबुल्लाह उबर भी नहीं पाया था कि इजाराइली मिसाइलों ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद दुनिया ने फिर से इजराइल और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद का लोहा माना।

दुश्मनों से घिरा होने के बावजूद इजराइल अपनी तकनीक और मोसाद के भरोसे हमेशा सुरक्षित रहता आया है। इतना ही नहीं उसके एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम का भी कोई तोड़ नहीं है। इजराइल का यह सिस्टम दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इजराइल के वो 5 सीक्रेट, जिनकी बदौलत यह छोटा सा देश बड़ों-बड़ों पर भारी पड़ता आया है...

End Of Feed