Iran vs Israel: ईरान ने इजरायल को दे दी खुली चेतावनी, गाजा और लेबनान में युद्ध विराम का किया समर्थन

Iran Warns Israel: ईरान और इजरायल के बीच तनातनी का सिलसिला जारी है। इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह को मार गिराया तो ईरान ने उस पर मिसाइलें दागी। इस बीच एक बार फिर ईरान ने इजरायल को खुली चेतावनी दी है और साथ ही उसने गाजा और लेबनान में युद्ध विराम का समर्थन दिया है।

ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Iran Israel Conflict: ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने अपनी सीरिया यात्रा के दौरान जहां गाजा और लेबनान में युद्ध विराम का समर्थन किया वहीं इजरायल को चेतावनी दी कि उनका देश किसी भी हमले का जवाब देगा। उन्होंने कहा कि सभी परिस्थितियों में सीरिया के लिए ईरान का समर्थन जारी रहेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरिया की अपनी एक दिवसीय यात्रा के समापन पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अराघची ने शनिवार कहा कि उनका देश विस्थापित लेबनानी शरणार्थियों को समर्थन देने के लिए सीरिया के साथ अपनी सहायता और समन्वय जारी रखेगा।

इजरायली हमले का देंगे जवाब; ईरान का ऐलान

ईरान पर इजरायली हमले की संभावना पर, अराघची ने कहा, 'किसी भी इजरायली हमले का जवाब दिया जाएगा। हमने अतीत में भी ऐसा किया है।' अराघची ने जोर देकर कहा कि युद्ध विराम की कोई भी शर्त फिलिस्तीनियों और लेबनानी दोनों को स्वीकार्य होनी चाहिए। सीरिया के साथ ईरान के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर, अराघची ने दोनों देशों के बीच गहरी रणनीतिक साझेदारी पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी परिस्थितियों में सीरिया के लिए ईरान का समर्थन जारी रहेगा।
यात्रा के दौरान ईरानी विदेश मंत्री ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद और सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली के साथ भी बैठक की। इस दौरान उन्होंने इजरायली सैन्य हमले से बचकर भाग रहे लेबनानी परिवारों को मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए सहयोग पर चर्चा की।
End Of Feed