Iran Helicopter crash: ईरानी राष्ट्रपति रईसी समेत हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की मौत, ईरानी मीडिया ने किया शव मिलने का दावा

Iran Helicopter crash: ईरान के प्रेस टीवी ने ट्वीट कर बताया कि बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है, उसका मलबा भी बरामद हो गया है। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, ईरान के विदेश मंत्री व अन्य अधिकारियों की मौत हो गई है।

हेलिकॉप्टर हादसे में ईरानी के राष्ट्रपति की मौत

Iran Helicopter crash: ईरान में रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है। वहींं उनके साथ हेलिकॉप्टर में सवार विदेश मंत्री व अन्य अधिकारियों ने अपनी जान गंवा दी।। यह दावा ईरानी मीडिया के हवाले से किया गया है। सोमवार को ईरान के प्रेस टीवी ने ट्वीट कर बताया कि बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है। ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया कि हादसे वाली जगह से सभी के शव मिल गए हैं। ईरान के रेड क्रिसेंट के प्रमुख ने का कहना है कि हादसे में ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के सभी यात्री मारे गए।

बता दें, यह हादसा रविवार को करीब 3 बजे (भारतीय समयानुसार) हुआ, जब राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अपने काफिले के साथ अजरबैजान से वापस लौट रहे थे। राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे। हादसे में सभी की मौत की आशंका है। राष्ट्रपति के काफिले के साथ दो हेलिकॉप्टर और भी थे, जो सुरक्षित वापस लौट आए। हालांकि, राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया।

End Of Feed