इजरायल-ईरान वॉर के बीच ईरानी पुलिस के काफिले पर हमला, 10 अधिकारियों की मौत

ईरान के दक्षिणी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में शनिवार को पुलिस के काफिले पर हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में 10 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है।

ईरान में पुलिस काफिले पर हुआ बड़ा हमला

ईरान के दक्षिणी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में शनिवार को पुलिस के काफिले पर हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार हमले में कम से कम 10 अधिकारी मारे गए। जानकारी के अनुसार ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1200 KM दक्षिण-पूर्व में गोहर कुह में हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के बलूच लोगों के लिए वकालत करने वाले समूह हलवाश ने ईरानी पुलिस वाहनों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हरी पट्टी से रंगे एक ट्रक की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। समूह द्वारा साझा की गई एक ग्राफिक तस्वीर में ट्रक की अगली सीट पर दो पुलिस अधिकारियों की लाशें दिखाई दे रही थीं।

इजरायल हमले के तुरंत बाद हुआ ये हमला

जानकारी के मुताबिक, हमला दो सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाकर किया गया और उनमें सवार सभी लोग मारे गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि देश के आंतरिक मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि इसकी वजह से कई पुलिस वाले शहीद हो गए। एपी के अनुसार अधिकारियों ने हमले के लिए किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की है न ही किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। यह हमला शनिवार की सुबह-सुबह पूरे ईरान में इजरायल द्वारा किए गए बड़े हमले के बाद हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed