Ireland's Youngest PM: साइमन हैरिस आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने, पीएम मोदी ने दी बधाई

Ireland Youngest PM Simon Harris:आयरिश इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस को सोमवार को लियो वराडकर की जगह लेने के लिए संसद द्वारा चुना गया उन्होंने पिछले महीने अप्रत्याशित रूप से पद छोड़ दिया था वहीं पीएम मोदी ने साइमन हैरिस () को आयरलैंड का सबसे युवा प्रधानमंत्री (Ireland Youngest PM) बनने पर बधाई दी।

आयरिश इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस

मुख्य बातें
  1. आयरिश इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने साइमन हैरिस
  2. हैरिस 2011 में 24 साल की उम्र में संसद के लिए चुने गए थे
  3. पीएम मोदी ने आयरलैंड का सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने पर हैरिस को बधाई दी

Ireland Youngest PM Simon Harris:आयरिश इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस को सोमवार को लियो वराडकर की जगह लेने के लिए संसद द्वारा चुना गया, अपने गठबंधन के दो सहयोगियों ग्रीन पार्टी और फियाना फेल का समर्थन हासिल करने के बाद हैरिस का नामांकन स्वीकृत हो गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयरलैंड का सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने पर साइमन हैरिस को बुधवार को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं।सांसद हैरिस मंगलवार को संसद में एक वोट से आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए। वह 37 वर्ष की उम्र में देश का प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता हैं।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आयरलैंड का अब तक का सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने पर साइमन हैरिस को बधाई। हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं जो लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास पर आधारित हैं।" मोदी ने कहा कि भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने को लेकर वह आशान्वित हैं।
End Of Feed