आयरन डोम ही नहीं, ये अन्य दो मिसाइल सिस्टम इजरायल को अभेद किले में करते हैं तब्दील

Israel Air Defence System: इजरायल को अभेद किले में महज आयरन डोम ही तब्दील नहीं करता है, बल्कि अन्य दो एयर डिफेंस सिस्टम का भी इसमें बराबर का योगदान होता है। इजरायल की एयर डिफेंस प्रणाली तीन परतों पर आधारित हैं जिसमें आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग और एरो सिस्टम शामिल हैं।

इजरायल एयर डिफेंस सिस्टम

Israel Air Defence System: ईरान ने मंगलवार की रात इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। ईरान का ये हमला हिजबुल्ला नेताओं की हत्या के दो दिन बाद जवाबी हमले के तौर पर शुरू हुआ। हालांकि, इजरायल ने ईरान की ओर से दागी गईं ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है, लेकिन कुछ मिसाइलें इजरायल के भीतर दाखिल होने में कामयाब हुई हैं।
इजराइल ने कहा कि उसने कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। इन हमलों से इजरायली को बचाने वाले आयरन डोम की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन लंबी दूरी और तीव्र गति से लक्ष्य को निशाना बनाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने के लिए विभिन्न प्रकार के एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत होती है और ऐसे में इजरायल को आयरन डोम के साथ-साथ डेविड्स स्लिंग और एरो सिस्टम सुरक्षा मुहैया कराता है।
End Of Feed