होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Alien In Miami: मियामी की सड़कों पर दिखा 10 फुट का एलियन? देखते ही भाग खड़े लोग, देखें वीडियो

Alien In Miami: फोर्ब्स के अनुसार, क्लिप में जो पुलिस दिख रही है वो एलियन के लिए नहीं बल्कि नए साल के दिन मॉल में किशोरों के बीच हुई एक लड़ाई के बाद वहां पहुंची थी। इसी कार्रवाई को एलियन होने का दावा कर दिया गया और वीडियो वायरल कर दिया गया।

Alien In MiamiAlien In MiamiAlien In Miami

मियामी में एलियन

Alien In Miami: सोशल मीडिया पर अमेरिका के एक शहर मियामी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एलियन देखे जाने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में पुलिस की कई गाड़ियां भी दिख रही हैं।

क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर पिछले हफ्ते एक वीडियो खूब चर्चा में रहा, जिसमें मियामी में एक शॉपिंग मॉल के बाहर 10 फुट के एलियन को दिखाने का दावा किया गया था। दावा किया गया कि पुलिस एलियन को पकड़ने के लिए आई थी, इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए, सच्चाई पर से पर्दा हटा दिया।

एलियन नहीं हुई थी लड़ाई

फोर्ब्स के अनुसार, क्लिप में जो पुलिस दिख रही है वो एलियन के लिए नहीं बल्कि नए साल के दिन मॉल में किशोरों के बीच हुई एक लड़ाई के बाद वहां पहुंची थी। इसी कार्रवाई को एलियन होने का दावा कर दिया गया और वीडियो वायरल कर दिया गया। मियामी पुलिस ने बाद में स्पष्ट किया कि वे लड़ाई की सूचना के बाद पहुंची थी, जिसमें कई गिरफ्तारियां भी हुईं।

End Of Feed