Twitter के रास्ते पर Meta? बड़े स्तर पर कर सकती है Job Cut, India हेड ने 3 रोज पहले दिया था इस्तीफा

Meta Jobs Cut: मेटा अमेरिका मूल की टेक कंपनी है। यह Meta Platforms, Inc नाम से बिजनेस करती है और पूर्व में Facebook, Inc के तौर पर जानी जाती थी। यह कंपनी Facebook, Instagram और WhatsApp की पैरेंट कंपनी है।

मेटा (Meta) फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी है। (फाइल)

Meta Jobs Cut: यूएसए (USA) की टेक कंपनी मेटा (Meta Platforms, Inc) में काम करने वालों की नौकरी जा सकती है। फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और वॉट्सऐप (WhatsApp) के स्वामित्व वाली कंपनी ने इस हफ्ते छंटनी की योजना बनाई है। नाम न बताने की शर्त पर अमेरिकी अखबार 'The New York Times' को इस मामले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने यह बताया है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि कितने लोगों को और किन विभागों से कर्मचारियों को काम से बाहर किया जाएगा।

संबंधित खबरें

कहा जा रहा है कि यह जॉब कट इस हफ्ते के अंत तक किया जा सकता है। मेटा में सितंबर, 2022 के अंत में 87,314 कर्मचारी थे, जो कि साल 2021 के आंकड़े से 28 फीसदी ऊपर थे। दरअसल, मेटा कंपनी पिछले कुछ महीनों से वित्तीय तौर पर जूझ रही है। सिलिकॉन वैली स्थित कंपनी ने धीमी वैश्विक इकनॉमी और महंगाई के बीच उभरती मेटावर्स (Metaverse) तकनीक पर पानी की तरह पैसा खर्च किया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed