ISKCON बांग्लादेश ने चिन्मय कृष्ण दास से खुद को अलग किया, कहा-'उनके कार्य…'

Charu Chandra Das Brahmachari: इस्कॉन बांग्लादेश के महासचिव चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने कहा कि चिन्मय कृष्ण दास को संगठन के सभी पदों से हटा दिया गया है।

चिन्मय दास ब्रह्मचारी

Charu Chandra Das Brahmachari News: देशद्रोह के आरोप में हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बड़े विवाद के बीच, इस्कॉन बांग्लादेश ने गुरुवार को चिन्मय कृष्ण दास से खुद को अलग कर लिया, और कहा कि उनके कार्य धार्मिक संस्था के 'प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं' ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस्कॉन बांग्लादेश के महासचिव चारु चंद्र दास ब्रह्मचारी ने कहा कि भिक्षु को अनुशासन भंग करने के कारण संगठन के सभी पदों से हटा दिया गया है।

चारु चंद्र दास ने कहा कि इस्कॉन का चिन्मय कृष्ण दास की गतिविधियों में कोई संलिप्तता नहीं है, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने आज कहा, 'कई महीने पहले, प्रभातक श्री कृष्ण मंदिर के प्रमुख (Head of Prabartak Sri Krishna Mandir) लीलाराज गौर दास, गौरांग दास और चटगाँव में श्री श्री पुंडरीक धाम (Sri Pundarik Dham in Chittagong) के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास को अनुशासन के उल्लंघन के कारण इस्कॉन के भीतर उनके पदों और सभी संगठनात्मक गतिविधियों से हटा दिया गया था। यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उनके कार्य इस्कॉन का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।'

End Of Feed