बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी, अब ISKCON सेंटर आग के हवाले, मंदिर के अंदर सबकुछ हुआ राख
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि समुदाय के सदस्यों और वैष्णव संप्रदाय के सदस्यों पर लक्षित हमले लगातार जारी हैं और नामहट्टा में मंदिर के अंदर तोड़फोड़ करने वालों ने मूर्तियों को आग लगा दी।
बांग्लादेश में इस्कॉन सेंटर जलाया गया (File photo)
ISKCON Centre Burnt Down: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार जारी है और ISKCON भी निशाने पर है। यहां दंगाइयों ने इस्कॉन सेंटर को आग के हवाले कर दिया जिसमें मंदिर के अंदर सबकुछ जलकर राख हो गया। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश के ढाका जिले में उसके सेंटर को जला दिया गया है।
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि समुदाय के सदस्यों और वैष्णव संप्रदाय के सदस्यों पर लक्षित हमले लगातार जारी हैं और नामहट्टा में मंदिर के अंदर तोड़फोड़ करने वालों ने मूर्तियों को आग लगा दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, बांग्लादेश में इस्कॉन नामहट्टा सेंटर को जला दिया गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्ति और मंदिर के अंदर की सभी चीजें पूरी तरह से राख हो गईं। यह सेंटर ढाका में स्थित है। आज सुबह, 2-3 बजे के बीच उपद्रवियों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी, जो ढाका जिले के तुराग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत धौर गांव में स्थित हरे कृष्ण नमहट्टा संघ के अंतर्गत आते हैं।
इस्कॉन मंदिर को लगाई आग
उन्होंने पोस्ट में कहा, आग मंदिर के पीछे टिन की छत को उठाकर और पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल करके लगाई गई। पता: एच-02, आर-05, वार्ड-54। दास ने कहा कि हमले जारी हैं और इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद, पुलिस और प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों को दूर करने और उनकी चिंता को दूर करने के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पहले कहा था, इस्कॉन इंडिया ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई है और बांग्लादेश के अपने भिक्षुओं और अनुयायियों से 'तिलक' नहीं लगाने और अपनी आस्था का विवेकपूर्वक पालन नहीं करने का आग्रह किया है। लक्षित हमले जारी हैं।
चिन्मय कृष्ण दास की सुरक्षा पर चिंता
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष ने गिरफ्तार हिंदू समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास को जमानत से इनकार और हिंसक हमलों के बाद उनकी सुरक्षा पर भी चिंता जताई। अंतरिम सरकार बनने और अगस्त में अवामी लीग को सत्ता से बेदखल करने के बाद से पिछले चार महीनों में बांग्लादेश में विभिन्न स्थानों पर इस्कॉन की संपत्तियों पर हमले हुए हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बांग्लादेश के ढाका में ISKCON नामहट्टा केंद्र पर भीषण आगजनी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें श्री श्री लक्ष्मी नारायण के देवताओं और पवित्र मंदिर की वस्तुओं को नष्ट कर दिया गया। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा, यह पूजा स्थल के खिलाफ नफरत का एक अक्षम्य कृत्य है। दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited