बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी, अब ISKCON सेंटर आग के हवाले, मंदिर के अंदर सबकुछ हुआ राख

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि समुदाय के सदस्यों और वैष्णव संप्रदाय के सदस्यों पर लक्षित हमले लगातार जारी हैं और नामहट्टा में मंदिर के अंदर तोड़फोड़ करने वालों ने मूर्तियों को आग लगा दी।

बांग्लादेश में इस्कॉन सेंटर जलाया गया (File photo)

ISKCON Centre Burnt Down: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार जारी है और ISKCON भी निशाने पर है। यहां दंगाइयों ने इस्कॉन सेंटर को आग के हवाले कर दिया जिसमें मंदिर के अंदर सबकुछ जलकर राख हो गया। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश के ढाका जिले में उसके सेंटर को जला दिया गया है।

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि समुदाय के सदस्यों और वैष्णव संप्रदाय के सदस्यों पर लक्षित हमले लगातार जारी हैं और नामहट्टा में मंदिर के अंदर तोड़फोड़ करने वालों ने मूर्तियों को आग लगा दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, बांग्लादेश में इस्कॉन नामहट्टा सेंटर को जला दिया गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्ति और मंदिर के अंदर की सभी चीजें पूरी तरह से राख हो गईं। यह सेंटर ढाका में स्थित है। आज सुबह, 2-3 बजे के बीच उपद्रवियों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी, जो ढाका जिले के तुराग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत धौर गांव में स्थित हरे कृष्ण नमहट्टा संघ के अंतर्गत आते हैं।

इस्कॉन मंदिर को लगाई आग

उन्होंने पोस्ट में कहा, आग मंदिर के पीछे टिन की छत को उठाकर और पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल करके लगाई गई। पता: एच-02, आर-05, वार्ड-54। दास ने कहा कि हमले जारी हैं और इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद, पुलिस और प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों को दूर करने और उनकी चिंता को दूर करने के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पहले कहा था, इस्कॉन इंडिया ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में चिंता जताई है और बांग्लादेश के अपने भिक्षुओं और अनुयायियों से 'तिलक' नहीं लगाने और अपनी आस्था का विवेकपूर्वक पालन नहीं करने का आग्रह किया है। लक्षित हमले जारी हैं।

End Of Feed