जिस Indonesia में Islam सबसे बड़ा धर्म, वहां हिंदू संस्कृति का बोलबाला! राष्ट्रपति भी खुद को बता चुके हैं 'कृष्ण भक्त'

इंडोनेशिया के बाली में 15 और 16 नवंबर, 2022 को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का शिखर सम्मेलन हुआ। जी-20 के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे, जहां उनकी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति से भेंट हुई, जो कि कृष्ण को शक्तिशाली बता चुके हैं।

जिस इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ, वह ‘देवताओं का द्वीप’ कहा जाता है। इस क्षेत्र की आय का प्रमुख जरिया पर्यटन ही है। वहां लगभग 40 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर हिंदू हैं। सबसे रोचक बात है कि इस देश में इस्लाम सबसे बड़ा धर्म है, फिर भी वहां हिंदू संस्कृति का खासा बोलबाला है।

बाली में हिंदू धर्म से जुड़े कई प्राचीन मंदिर हैं, जिन्हें देखने दुनिया भर के लोग वहां पहुंचते हैं। बाली नहीं बल्कि पूरे मुल्क ने हिंदुत्व की ऐतिहासिक पहचान, धरोहर और जड़ों को सहेज कर रखा है। दरअसल, मान्यता है कि भारतीय व्यापारी, यात्री, धार्मिक गुरु और विद्वान इस द्वीप पर दो हजार साल पहले से आने-जाने लगे थे, जिसकी वजह से वहां एक तरह से हिंदुत्व पहुंच गया।

End Of Feed