Pakistan Islamic State: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में इस्लामिक स्टेट का सरगना मारा गया

Pakistan Islamic State: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत खैबर जिले में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन दाएश से जुड़े एक आतंकवादी सरगना को मार गिराया।

islamic state terrorist

पाकिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट का आतंकी

तस्वीर साभार : भाषा

Pakistan Islamic State: एक तरफ पाकिस्तान में चुनाव के बाद भी अभी तक सरकार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। तो वहीं दूसरी और आतंकी हमले भी हो रहे हैं। इसी बीच एक ऑपरेशन में पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट का बड़ा आतंकी मारा गया है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान चुनाव के नतीजे घोषित, क्या सबसे ज्यादा सीटें जीतकर भी हार जाएंगे इमरान?

खुफिया आधार पर कार्रवाई

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत खैबर जिले में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन दाएश से जुड़े एक आतंकवादी सरगना को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रकोष्ठ इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक इलाके में एक 'हाई-प्रोफाइल आतंकवादी' की कथित मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाया।

हुई भीषण गोलीबारी

सेना ने एक बयान में कहा कि भीषण गोलीबारी के बाद, दाएश (इस्लामिक स्टेट) के 'हाई-प्रोफाइल आतंकवादी सरगना' सूरत गुल उर्फ सैफुल्लाह को मार गिराया गया। आईएसपीआर के मुताबिक मारे गए आतंकवादी सरगना के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए, यह कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी लंबे समय से तलाश थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited