Ismail Haniye Death: इजरायल को चुकानी होगी भारी कीमत, Iran ने इस्माइल हानिया की हत्या पर PM नेतन्याहू को दे डाली धमकी

Ismail Haniye: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से ही ईरान भी आगबबूला हो गया। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मोहसेन रेजाई ने बुधवार को इजरायल को कड़ी चेतावनी दी है। रेजाई ने कहा कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मोहसेन रेजाई ने इजरायल को दी धमकी

Ismail Haniye: हमास के चीफ इस्माइल हनिया की तेहरान में आज हत्या हो गई। हनिया की हत्या को हमास के लिए बहुत बड़ा झटका माना जारा है। हानिया की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है लेकिन शक इजरायल पर है। इस बीच, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर मोहसेन रेजाई ने बुधवार को इजरायल को कड़ी चेतावनी दी है। रेजाई ने कहा कि तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने कहा कि हमारे भाई (इस्माइल हानिया) की मौत के बाद भी इजरायल अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेगा। हमास एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। एक संस्था है। हमास जीत की ओर निरंतर बढ़ता जाएगा।

हमास के टॉप लीडर्स थे इजरायल के निशाने पर

हमास ने भी इजरायल को धमकी दी है कि उसके चीफ की मौत बेकार नहीं जाएगी। हमास इस हत्या का बदला जरूर लेगा। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को तेहरान में इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि कर दी थी। हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल में हमला किया था। इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 250 लोगों को बंधक बनाया गया था। इस हमले के बाद से हमास के टॉप लीडर्स इजरायल के निशाने पर हैं।

ये भी पढ़ें: कौन था हमास का चीफ इस्माइल हनिया

End Of Feed