गाजा के बाहर इलाकों से इजरायल ने अब तक पकड़े 2,450 संदिग्ध आतंकी

Israel Hamas War: हमास शासित गाजा पट्टी में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध में 20,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गयी है। यह संख्या दिखाती है कि लोगों को युद्ध का कितना खमियाजा उठाना पड़ रहा है।

गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई जारी है।

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल के सैन्य बलों की कार्रवाई जारी है। इजरायल के सुरक्षा बलों ने रात भर के ऑपरेशन में जुडेआ और समारिया इलाकों से 11 वांछित आतंकवादियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इजरायल डिफेंस फोर्स ने हेब्रान के समीप डुरा गांव में ब्रिगेड लेवल पर बड़ा ऑपरेशन चलाया। यहां आठ आतंकवादी पकड़े गए। बाइत रीमा और टुरा अल घरबिया में भी हथियार जब्त किए गए। लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक गाजा के बाहर अब तक 2450 संदिग्ध पकड़े गए हैं।

20,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत

वहीं हमास शासित गाजा पट्टी में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध में 20,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गयी है। यह संख्या दिखाती है कि लोगों को युद्ध का कितना खमियाजा उठाना पड़ रहा है। महज 10 हफ्तों से अधिक समय पहले शुरू हुई लड़ाई में गाजा के 80 फीसदी से अधिक लोग विस्थापित हो गए और एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है। मृतकों की यह संख्या क्षेत्र की युद्ध से पहले की आबादी का एक प्रतिशत है।

End Of Feed