हिजबुल्ला पर कहर बनकर बरपेगा इजरायल; रिजर्व सैनिकों को किया सक्रिय

Israel-Hezbollah conflict: हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल रिजर्व सैनिकों को सक्रिय कर रही है। इजरायल की सेना ने कहा कि वह उत्तरी क्षेत्र में जारी मिशन के लिए दो रिजर्व ब्रिगेड बुला रही है। सेना ने कहा कि इससे आतंकी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी।

इजरायल ने रॉकेट हमला किया नाकाम

Israel-Hezbollah conflict: इजरायल की सेना ने कहा है कि वह हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर रिजर्व सैनिकों को सक्रिय कर रही है। बुधवार को की गई घोषणा से संकेत मिलता है कि इजराइल लेबनान स्थित समूह हिजबुल्ला के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की योजना बना रहा है। यह घोषणा हिजबुल्ला द्वारा पहली बार तेल अवीव की ओर मिसाइल दागे जाने के कुछ घंटों बाद की गई है।
इजरायल की सेना ने कहा कि वह उत्तरी क्षेत्र में जारी मिशन के लिए दो रिजर्व ब्रिगेड बुला रही है। सेना ने कहा कि इससे आतंकी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी।

मोसाद मुख्यालय को निशाना बनाकर दागी मिसाइल

हिज्बुल्ला ने कहा कि उसने इजरायल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के मुख्यालय को निशाना बनाकर ‘कादर-1’ बैलिस्टिक मिसाइल दागी। हिज्बुल्ला ने ‘मोसाद’ को उसके शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाकर मारने और पिछले सप्ताह हुए उन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें पेजर और वॉकी-टॉकी में छिपाए गए विस्फोटकों के कारण दर्जनों लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए, जिनमें कई हिज्बुल्ला सदस्य भी शामिल थे।
End Of Feed