इजराइल ने लेबनान पर फिर किये हवाई हमले, अब तक 45 लोगों की मौत; कई घायल

Israel-Lebanon War: इजराइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का अनुमान है कि इजराइल के लेबनान पर जमीनी आक्रमण और बमबारी ने वहां 1.4 मिलियन लोगों को विस्थापित कर दिया है।

इजराइल के हमले में लेबनान में गई 45 लोगों की जान

Israel-Lebanon War: इजराइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। यह लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) द्वारा पहले बताई गई मृतक संख्या से 17 अधिक है। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एनएनए’ ने बताया कि ओलाक के छोटे से गांव में किए गए इजराइली हवाई हमले में चार लोग मारे गए हैं। इस गांव में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला को काफी समर्थन प्राप्त है। इजराइल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हाल में लेबनान के दक्षिणी उपनगर दहिए में हवाई हमले किए थे, हालांकि यहां हुए हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इजराइली बमबारी के कारण करीब 60000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।

इजराइल लेबनान पर बढ़ा रहा हमलेबता दें, लेबनान की राजधानी में इजराइली विमानों ने 4 दिनों में पहली बार रात भर और शुक्रवार की सुबह दक्षिणी उपनगर दहियाह पर हमला किया, जिससे दहशत फैल गई। इजराइली सेना, जिसने निवासियों को दहियाह में कम से कम नौ स्थानों को खाली करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के हथियार निर्माण स्थलों और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया। दहियाह से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है, जहां इजराइली बमबारी के डर से रात में निवासियों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed