गाजा के राहत शिविर पर इजराइल का बड़ा हमला, कम से कम 21 की मौत

Israel Strikes on Gaza: गाजा के जिस क्षेत्र पर हमला हुआ, उसे मानवीय तौर पर सुरक्षित घोषित किया गया था। हालांकि, इजराइल का कहना है कि उसने आतंकी गतिविधियों में शामिल हमास के निशाना बनाकर हमला किया।

इजराइल का गाजा में बड़ा हमला।

Israel Strikes on Gaza: गाजा में इजरइाल के हवाई हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब इजराइल ने गाजा के राहत शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत की खबर है। फलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दक्षिणी शहर खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत ने बताया कि इस हवाई हमले में 28 लोग घायल हुए हैं।

इजराइली सेना ने कहा कि वह आंकड़ों की जांच कर रही है, लेकिन उसने इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। इजराइल की ओर से कहा गया है कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल वरिष्ठ हमास आतंकवादियों पर हमला किया था। बता दें, इस क्षेत्र को इजराइल की ओर से मानवीय तौर पर सुरक्षित घोषित किया गया था, जिसके बावजूद यहां पर हमला हुआ।

मुवासी इलाके को बनाया निशाना

दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास मुवासी इलाके में यह हमला किया गया है। इस इलाके में गाजा से विस्थापित हुए हजारों लोग रहते हैं। इजराइल सेना ने फलस्तीन के अन्य क्षेत्रों में किए गए हमले के बाद मुवासी इलाके के राहत शिविर में यह हमला किया है। इससे पहले गाजा के मध्य क्षेत्र पर हुए हमलों में चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।

End Of Feed