Israel Gaza Updates: गाजा पर जमीनी हमले के लिए तैयार इजराइल...बाइडन ने पुतिन-हमास को बताया एक जैसा

बाइडन ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता जारी रहती है, तो संघर्ष और अराजकता दुनिया के अन्य देशों में भी फैलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हमास और पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उनमें एक बात समान है।

Israel Hamas  War

इजराइल-हमास युद्ध

Israel Gaza War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजराइल और यूक्रेन का अपने-अपने युद्धों में विजयी होना अमेरिकी की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम है। इजराइल और यूक्रेन को अरबों अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता मुहैया कराए जाने का अमेरिकी संसद से अनुरोध करने की तैयारी कर रहे बाइडन ने गुरुवार रात अमेरिका के राष्ट्रपति के औपचारिक कार्यस्थल ओवल कार्यालय से देश के नाम संबोधन के दौरान दोनों देशों को दी जा रही अमेरिकी मदद को जायज ठहराया। बाइडन ने साथ ही कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश भारत-पश्चिम एशिया आर्थिक गलियारे जैसी नई परियोजनाओं के जरिए पश्चिम एशिया के देशों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रहे हैं।

भारत के अल्टीमेटम के बाद कनाडा ने 41 राजनयिकों को भेजा वापस, कहां- हम नहीं उठाएंगे जवाबी कदम

बाइडन बोले, पुतिन और हमास से खतरा

बाइडन ने कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता जारी रहती है, तो संघर्ष और अराजकता दुनिया के अन्य देशों में भी फैलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि हमास और पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उनमें एक बात समान है। वे दोनों ही पड़ोसी देशों में लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अगले साल करीब 100 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद मुहैया कराने के लिए संसद से तत्काल अनुरोध करेंगे। इस प्रस्ताव को शुक्रवार को सार्वजनिक किया जाएगा, जिसमें यूक्रेन, इजराइल, ताइवान, मानवीय मदद और सीमा प्रबंधन के लिए धन का प्रावधान होगा।

बाइडन ने कहा कि यह एक अच्छा निवेश होगा, जिसका लाभ अमेरिकी सुरक्षा को कई पीढ़ियों तक मिलता रहेगा। इस संबोधन से एक दिन पहले बाइडन ने इजराइल की यात्रा की थी जहां उन्होंने हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे देश के प्रति एकजुटता जताई थी और गाजा पट्टी में फलस्तीनियों को और मानवीय मदद मुहैया कराए जाने की वकालत की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने देश को संबोधित करने से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की थी और कहा था कि अमेरिका कीव को मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

सैनिकों से गाजा में जमीनी हमले के लिए तैयार रहने को कहा गया

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी से लगी सीमा पर पैदल सेना के सैनिकों से फिलिस्तीनी क्षेत्र में प्रवेश के लिए तैयार रहने को कहा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेंट ने गुरुवार को गाजा के पास इजराइल की दक्षिणी कमान का दौरा किया, जहां 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के मद्देनजर इजरायल बल इकट्ठा हैं।

यात्रा के दौरान गैलेंट ने सैनिकों से कहा कि वे जमीनी कार्रवाई शुरू करने के लिए संगठित हो जाएं और तैयार रहें।

सेना ने एक बयान में कहा कि "वर्तमान में क्षेत्र में बलों की तैनाती हो रही है। बयान के अनुसार, दक्षिणी कमान के कमांडिंग ऑफिसर यारोन फिंकेलमैन ने वर्तमान में दक्षिणी क्षेत्र में तैनात कई इकाइयों का दौरा किया और हमले की योजना को मंजूरी दी। फिंकेलमैन ने सीमा पर सैनिकों और कमांडरों से कहा कि अब हम युद्ध को उनके क्षेत्र में ले जाने वाले हैं। यह लंबा चलने वाला है और तीव्र होने वाला है।

इजराइल ने तुर्की से अपने सभी राजनयिक कर्मियों को वापस बुलाया

इजराइल ने इजरायल-हमास संघर्ष की पृष्ठभूमि में सुरक्षा कारणों से तुर्की से अपने सभी राजनयिक कर्मियों को वापस बुला लिया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नाम न छापने की शर्त पर राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा, सुरक्षा कारणों से तुर्की में राजनयिक मिशनों से सभी इजरायली कर्मियों को वापस बुला लिया गया है। इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को तुर्की में इज़रायली नागरिकों के लिए एक यात्रा सलाह जारी की, उनसे जितनी जल्दी हो सके वहां से निकलने का आग्रह किया।

मंगलवार को गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट से भारी क्षति हुई थी, इसलिए पूरे तुर्की में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए, इस्तांबुल और राजधानी अंकारा दोनों में इजराइली राजनयिक मिशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को खुलासा किया कि मंगलवार रात गाजा पट्टी के अल-अहली अरबी बैपटिस्ट अस्पताल में हुए विस्फोट में 471 फिलिस्तीनी मारे गए। हमास ने कहा कि इजराइल ने अस्पताल पर हवाई हमला किया, जबकि इजराइल ने कहा कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के एक असफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण विस्फोट हुआ। 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से सटे इजरायली सैन्य ठिकानों और कस्बों पर हमला किया था, जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं।

इजरायली हमले में हमास की वरिष्ठ महिला सदस्य की मौत

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि गाजा में निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में हमास आतंकवादी समूह की एक वरिष्ठ महिला सदस्य की मौत हो गई। गुरुवार देर रात एक बयान में, हमास ने कहा कि समूह के राजनीतिक ब्यूरो की एकमात्र महिला सदस्य जमीला शांति की पहले ही हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हमास की सदस्य थी और समूह की महिला संगठन की संस्थापक थी। 2006 में चुने गए हमास प्रतिनिधियों में सबसे वरिष्ठ महिला, वह हमास के सह-संस्थापक अब्देल अजीज अल-रंतीसी की पत्नी भी थीं, जिनकी अप्रैल 2004 में इजराइल द्वारा हत्या कर दी गई थी।

जमीला ने गाजा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी में संकाय सदस्य के रूप में काम किया था। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को दिन भर चले इजरायली हवाई हमलों में रफा, खान यूनिस और गाजा पट्टी के मध्य क्षेत्र में 41 फिलिस्तीनी मारे गए। जब से हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर अपना हमला किया है, तब से शुक्रवार सुबह तक गाजा में कम से कम 1,524 बच्चों सहित कुल 3,785 लोग मारे गए हैं। इसकी जानकारी हमास-नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय नेदी है। (भाषा-आईएएनएस इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited