'इजराइल ने ही किया अस्पताल पर हमला', फिलिस्तीन ने कहा- झूठे हैं नेतन्याहू; जानें पूरा विवाद

Gaza Hospital Attack: गाजा के अस्पताल में विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर हमास और इजराइल का एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं फिलिस्तीन ने दावा किया है कि उसके पास इस बात का सबूत है कि अस्पताल पर इजराइल ने ही हमला किया है। संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने नेतन्याहू को झूठा करार दिया है।

संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन ने नेतन्याहू को बताया झूठा।

Israel-Palestine War News: गाजा के एक अस्पताल में हुए भीषण विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। इस अस्पताल में पहले से घायल मरीजों की भरमार थी और अन्य फलस्तीनी नागरिक भी यहां शरण लिए हुए थे। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। हमास ने इसे इजराइल का हवाई हमला बताया जबकि इजराइल की सेना ने आरोप लगाया कि फलस्तीनी आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेट के निशाना चूकने से यह विस्फोट हुआ। वहीं संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने कहा है कि पीएम नेतन्याहू झूठे हैं।

संबंधित खबरें

'झूठे हैं बेंजामिन नेतन्याहू'

संबंधित खबरें

इजरायली पीएम नेतन्याहू के इस बयान पर कि गाजा अस्पताल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है, संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर कहते हैं, "वह झूठे हैं। उनके डिजिटल प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि इजरायल ने यह सोचकर हमला किया कि अस्पताल और इसके आसपास हमास का आधार था। फिर उन्होंने वह ट्वीट हटा दिया। हमारे पास उस ट्वीट की एक प्रति है... अब उन्होंने फिलिस्तीनियों को दोषी ठहराने की कोशिश करने के लिए कहानी बदल दी। सेना के इजरायली प्रवक्ता ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पतालों को खाली करो। उनका इरादा खाली कराना है या अस्पतालों पर हमला किया जाएगा और वे उस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं और वे इससे निपटने के लिए कहानियां नहीं गढ़ सकते।"

संबंधित खबरें
End Of Feed