इजराइल ने ईरान के खिलाफ छेड़ दी जंग! धमाकों से दहला तेहरान, IDF ने सैन्य ठिकानों पर की बमबारी

Israel Attack on Iran: इजराइली सेना (IDF) की ओर से कहा गया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों और राजधानी तेहरान को निशाना बनाया है। उसने कहा है कि ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद यह एक्शन लिया गया है।

इजराइल ने ईरान पर किया हमला।

Israel Attack on Iran: इजराइल ने ईरान पर हमला बोल दिया है। शनिवार तड़के ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान पर बमबारी की आवाज सुनाई दी है। इजराइली सेना (IDF) ने इस हमले की पुष्टि की है। उसने कहा है कि ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद यह एक्शन लिया गया है, ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। उधर, ईरानी मीडिया की ओर से भी इस हमले की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों पर निशाना बनाया गया है।

IDF ने हमलों की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर कहा है कि इजराइल के खिलाफ ईरान की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। इजराइली रक्षा बल ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है। IDF ने आगे कहा, ईरान और उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से सात मोर्चों पर इजराइल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरान की धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं। दुनिया के हर संप्रभु देश की तरह, इजराइल के पास भी प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। इजराइल और उसके लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह किया जाएगा।

इजराइल ने साझा की तस्वीर

इजराइली सेना IDF की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक तस्वीर भी साझा की गई है। इसमें इजराइली सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ एलटीजी हर्ज़ी हलेवी, वर्तमान में इजरायली वायु सेना के कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल तोमर बार के साथ कैंप राबिन (द किर्या) में इजरायली वायु सेना के भूमिगत कमांड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ईरान के खिलाफ हमलों में सौ से अधिक इज़रायली सैन्य विमान शामिल हैं। हमले के बाद ईरान और इराक ने सभी हवाई क्षेत्र बंद कर दिए है।

End Of Feed