इजरायल के हमलों से लेबनान में मचा कोहराम, 490 लोगों की मौत; लेबनानी पत्रकार समेत 1240 लोग घायल- Video

Israel Lebanon War: लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी में हुए ब्लास्ट के बाद अब हिज्बुल्लाह और इजराइल के बीच सीधी लड़ाई शुरू हो गई है। हिज्बुल्लाह इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदकर रॉकेट से हमला कर रहा है तो वहीं इजराइल लेबनान में घुसकर एयर स्ट्राइक कर रहा है। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी इन हमलों में एक पत्रकार समेत 1240 लोग घायल हो गए है, जबकि 490 लोगों की मौत हो चुकी है।

इजराइल हमले में घायल हुआ पत्रकार

Israel Lebanon War: लेबनान में हुए इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 490 हो गयी, जिनमें 24 बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में एक लेबनानी पत्रकार लाइव प्रसारण के दौरान घायल हो गया। हमले के समय वह खिड़की के सामने बैठा हुआ था। बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब इजराइल के हमले में कोई पत्रकार घायल हुआ है। अक्टूबर 2023 को लेबनान में इजरायली टैंक चालक दल ने पत्रकार की हत्या कर दी और छह पत्रकारों को घायल कर दिया था।
इस दौरान इजरायल की ओर से लगातार दो गोले दागे गए थे, जबकि पत्रकार सीमा पार से हो रही गोलाबारी का वीडियो बना रहे थे। दोनों हमलों में 37 वर्षीय पत्रकार इस्साम अब्दुल्ला की मौत हो गई थी तथा 28 वर्षीय क्रिस्टीना अस्सी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। यह हमला इजरायली सीमा से लगभग एक किलोमीटर दूर लेबनान के गांव अल्मा अल-चाब के पास हुआ था।
End Of Feed