हिजबुल्लाह की सुरंगों में घुसी इजराइल सेना, लेबनान में शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन

Israel ground operation in Lebanon: इजराइली सेना ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इजराइली सेना ने कहा है कि उसने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं।

इजराइल ने लेबनान में शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन

Israel ground operation in Lebanon: हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह की मौत के बाद इजराइल ने इस आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद करना शुरू कर दिया है। खबर है कि इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं। इस बाबत इजराइली सेना की आरे से जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि उसने लेबनान में लिमिटेड ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इस बीच, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह आईडीएफ द्वारा ज़मीनी आक्रमण की घोषणा करने से पहले ही इजराइली सैनिक लेबनान के साथ देश की सीमा के पास हिज़्बुल्लाह सुरंगों में घुस चुके थे। उधर, आईडीएफ ने कहा है कि इजराइली सीमा के करीब स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है और एयरफोर्स थलसेना की मदद कर रही है।

खुफिया इनपुट के आधार पर किए जा रहे हमले

इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है और बताया है कि इन हमलों को पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व के तहत किया जा रहा है और जो भी सटीक खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पोस्ट के अनुसार, कुछ घंटों पहले, राजनीतिक नेतृत्व के निर्णय के अनुसार, इजरायली सेना (आईडीएफ) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकवादी ठिकानों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ सटीक खुफिया जानकारी के आधार सीमित और लक्षित जमीनी हमले शुरू किए हैं। ये ठिकाने सीमा के पास के गांवों में स्थित हैं और इजरायल के उत्तरी इलाकों के लिए तत्काल खतरा पैदा कर रहे हैं।

End Of Feed