गाजा पट्टी में इजराइल ने मचाई तबाही, हर ओर दिख रहा मौत का मंजर, पुलिस प्रमुख समेत 71 की मौत

इजराइल के हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजराइल ने 30 से ज्यादा हवाई हमले गाजा में किए हैं, जिसमें कई इमारतें धूल में मिल गई हैं, कई कैंप बर्बाद हो गए हैं।

इजराइल ने गाजा में मचाई तबाही

मुख्य बातें
  • इजराइल का गाजा पर बड़ा हमला
  • हमले में मारे गए पुलिस प्रमुख
  • डिप्टी पुलिस प्रमुख की भी मौत

इजराइल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी में तबाही मचा दिया है। इजराइल के ताजा हमले में 71 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें पुलिस प्रमुख से लेकर महिलाएं और बच्चे शामिल है। इजराइल का ये हमला, हाल के दिनों में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।

इजराइल का हवाई हमला

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने बताया कि इजरायली सेना ने गुरुवार को 30 से अधिक हमले किए। इनमें अल-मवासी के तथाकथित मानवीय क्षेत्र और उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर भी अटैक हुआ। मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, "इजरायली एयर स्ट्राइक में नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।"

End Of Feed