इजरायल ने एक हफ्ते में 63 बार की बमबारी, मारे गए 91 फिलिस्तीनी; हमास ने बताए कुल मौत के आंकड़े

World News: हमास ने बीते एक हफ्ते में मारे जाने वाले फिलिस्तीनियों के आंकड़े जारी किया है। उसने ये दावा किया है कि गाजा शरणार्थी शिविर पर इजरायल ने एक हफ्ते में 63 बार बमबारी की। हमास ने ये भी बताया कि फिलिस्तीनी-इजरायली संघर्ष में अब तक कुल कितने लोगों की मौत हो चुकी है। देखें सारे आंकड़े।

इजरायल vs हमास

Israel vs Hamas: क्या आप जानते हैं कि फिलिस्तीनी-इजरायली संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक कुल कितने लोगों ने अपनी जान गंवा दी है? हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजरायली सेना ने सात दिनों में नुसेरात के शरणार्थी शिविर पर 63 बार बमबारी की है, जिसमें 91 फिलिस्तीनी मारे गए और 251 अन्य घायल हो गए।

इजरायल और अमेरिकी प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने रविवार को शरणार्थी शिविर में लगातार हो रही हत्याओं के लिए इजरायल और अमेरिकी प्रशासन को "पूरी तरह से जिम्मेदार" ठहराया, जहां वर्तमान में विस्थापितों समेत लगभग 250,000 लोग रह रहे हैं।

पिछले मंगलवार को एक बड़े हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए और संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित एक स्कूल में 73 अन्य घायल हो गए, लेकिन बाद में इजरायली सेना ने कहा कि हमला वहां सक्रिय "आतंकवादियों" को टारगेट कर किया गया था और यह "सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित" था।

End Of Feed