इजरायल ने अब लेबनान में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना

Israel vs Hezbollah: इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर लेबनान में किए कई हवाई हमले (Air Strike) किए। इजरायली सेना ने खुद इस हमले की जानकारी साझा की है। हिजबुल्लाह के आतंकी संगठन को निशाना बनाकर इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। आपको खास बातें बताते हैं।

इजरायल ने किया एयर स्ट्राइक।

Air Strike: इजरायल ने शिया मिलिशिया हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए। इजरायली सेना ने यह जानकारी दी। इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्लाह पर 'इजरायली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने' का आरोप लगाया।

जहां से इजरायल पर हमले की साजिश रच रहा था हिजबुल्लाह

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, 'इन खतरों से बचने के लिए आत्मरक्षा में (इजरायली सेना द्वारा) लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्लाह इजरायल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।' हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्लाह इजरायल में 'जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल' एवं ड्रोन दागेगा।
इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इजरायल में सायरन बजने लगे। लेबनानी मीडिया ने देश के दक्षिणी भाग में हमलों की खबर दी, लेकिन इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए।
End Of Feed