इजरायल का बड़ा दावा, सीरिया में हिजबुल्ला के हथियार तस्करी के ठिकानों पर किये हमले

Israel Hezbollah War: इजरायल ने बड़ा दावा करते हुए ये बताया है कि सीरिया में हिजबुल्ला के हथियार तस्करी के ठिकानों पर हमले किये। इसी बीच हिजबुल्लाह नेता का दावा किया है कि इजरायल के साथ युद्ध में 'बड़ी जीत' हासिल हुई है। आपको बताते हैं इजरायली सेना ने क्या कुछ कहा।

इजरायल की सेना ने किया बड़ा दावा।

Israel vs Syria: इजरायल की सेना ने शनिवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान के साथ सीरिया की सीमा पर हिजबुल्ला के हथियार तस्करी स्थलों पर हमले किये। ये हमले ऐसे समय किये गए हैं जब कई दिनों से इजरायल और हिजबुल्ला के बीच युद्धविराम लागू है। इसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच महीनों से चल रही लड़ाई रुकी थी, लेकिन छिटपुट गोलीबारी जारी है।

हथियार तस्करी के ठिकानों पर इजरायल का हमला

इजरायल की सेना ने बताया कि उसने युद्ध विराम लागू होने के बाद उन स्थलों पर हमला किया, जिनका इस्तेमाल सीरिया से लेबनान तक हथियारों की तस्करी के लिए किया गया था, क्योंकि यह युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन है। सीरियाई अधिकारियों या उस देश में संघर्ष पर नजर रखने वाले कार्यकर्ताओं की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हिजबुल्ला ने भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

इजरायल के साथ युद्ध में हिजबुल्लाह को 'बड़ी जीत'

हिजबुल्लाह लीडर नईम कासिम ने बुधवार को ऐलान किया कि संगठन ने इजरायल की कोशिशों को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि यहूदी राष्ट्र हिजबुल्लाह को कमजोर करके प्रतिरोध को कमजोर करना चाहता था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार की सुबह इजरायल के साथ युद्ध विराम लागू होने के बाद कासिम ने अपने पहले टेलीविजन भाषण में कहा, "हम जीत गए, क्योंकि हमने दुश्मन को हिजबुल्लाह और प्रतिरोध को खत्म करने से रोक दिया।"

End Of Feed