IDF का दावा-अस्पताल के नीचे बंकर में हिजबुल्ला ने छिपाया है अथाह सोना-कैश, जारी किया वीडियो
IDF: हगारी ने कहा कि इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है। लेबनान की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की यह कोशिश होनी चाहिए कि हिजबुल्ला इस पैसे का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए न कर पाए। हगारी ने कहा कि इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है।
IDF: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हिजबुल्ला के वित्तीय स्रोतों पर बड़ा खुलासा किया है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का ने कहा है कि इजरायल के खिलाफ आतंकी हमले करने के लिए ईरान हिजबुल्ला को पैसे भेजता है। रकम लेकर ईरान के विमान लेबनान पहुंचते हैं और फिर वहां पैसों से भरे बैग बेरूत के ईरान दूतावास पहुंचाए जाते हैं, इसके बाद यह रकम हिजबुल्ला तक पहुंचती है। यही नहीं, प्रवक्ता ने आगे बताया कि हिजबुल्ला की फंडिंग पर आईडीएफ की नजर है।
रकम 500 मिलियन डॉलर से अधिक
इसी दौरान यह भी पता चला कि एक अस्पताल के नीचे बंकर में हिजबुल्ला ने भारी मात्रा में डॉलर और सोना छिपाया है। यह रकम 500 मिलियन डॉलर से अधिक है, सोने की मात्रा भी बहुत ज्यादा है। आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि यह रकम लेबनान के लोगों की भलाई में लगनी चाहिए थी लेकिन इस रकम और सोने का इस्तेमाल हिजबुल्ला अपने आतंकी नेटवर्क के लिए करता है। हगारी ने बताया कि अस्पताल के नीचे बने बंकर में छिपाए गए इस रकम और सोने के बारे में पता चलने के बावजूद आईडीएफ ने इस पर हमला नहीं किया। उन्होंने लेबनान के अधिकारियों से अस्पताल के नीचे बंकर में छिपाए गए रकम को अपने कब्जे में लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- एक ही रात में 30 उड़ानों को मिली बम की धमकी, घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट बनी निशाना
अस्पताल, स्कूलों में हथियार छिपाते हैं-आईडीएफ
हगारी ने कहा कि इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है। लेबनान की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की यह कोशिश होनी चाहिए कि हिजबुल्ला इस पैसे का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए न कर पाए। आईडीएफ के अधिकारी ने कहा कि हिजबुल्ला और हमास दोनों अपने हथियार और अपने लड़ाकों को छिपाने के लिए अस्पताल, स्कूल जैसी इमारतों का गलत इस्तेमाल करते हैं।
लेबनानी सैनिकों के मारे जाने पर अफसोस जताया
इस बीच, इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में एक दिन पहले हमले में तीन लेबनानी सैनिकों के मारे जाने पर सोमवार को अफसोस जताते हुए कहा कि वह देश की सेना से नहीं लड़ रही है। इजरायल ने कहा कि उसके सैनिकों को लगा कि वे आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला के वाहन को निशाना बना रहे थे। गाजा में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद पिछले हफ्ते हिजबुल्ला ने कहा कि वह हमलावर इजरायली सैनिकों के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक नए दौर में प्रवेश कर रहा है। सिनवार पिछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसके बाद भीषण जंग शुरु हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
USA: लॉस एंजिल्स में आग का कहर जारी, अब तक 27 लोगों की मौत, 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited