IDF का दावा-अस्पताल के नीचे बंकर में हिजबुल्ला ने छिपाया है अथाह सोना-कैश, जारी किया वीडियो

IDF: हगारी ने कहा कि इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है। लेबनान की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की यह कोशिश होनी चाहिए कि हिजबुल्ला इस पैसे का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए न कर पाए। हगारी ने कहा कि इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है।

IDF: इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हिजबुल्ला के वित्तीय स्रोतों पर बड़ा खुलासा किया है। आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी का ने कहा है कि इजरायल के खिलाफ आतंकी हमले करने के लिए ईरान हिजबुल्ला को पैसे भेजता है। रकम लेकर ईरान के विमान लेबनान पहुंचते हैं और फिर वहां पैसों से भरे बैग बेरूत के ईरान दूतावास पहुंचाए जाते हैं, इसके बाद यह रकम हिजबुल्ला तक पहुंचती है। यही नहीं, प्रवक्ता ने आगे बताया कि हिजबुल्ला की फंडिंग पर आईडीएफ की नजर है।

रकम 500 मिलियन डॉलर से अधिक

इसी दौरान यह भी पता चला कि एक अस्पताल के नीचे बंकर में हिजबुल्ला ने भारी मात्रा में डॉलर और सोना छिपाया है। यह रकम 500 मिलियन डॉलर से अधिक है, सोने की मात्रा भी बहुत ज्यादा है। आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि यह रकम लेबनान के लोगों की भलाई में लगनी चाहिए थी लेकिन इस रकम और सोने का इस्तेमाल हिजबुल्ला अपने आतंकी नेटवर्क के लिए करता है। हगारी ने बताया कि अस्पताल के नीचे बने बंकर में छिपाए गए इस रकम और सोने के बारे में पता चलने के बावजूद आईडीएफ ने इस पर हमला नहीं किया। उन्होंने लेबनान के अधिकारियों से अस्पताल के नीचे बंकर में छिपाए गए रकम को अपने कब्जे में लेने की अपील की है।

End Of Feed