होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गाजा में मौत का तांडव, इजराइल का सबसे घातक हमला, 413 लोगों की मौत, टुकड़ों में बिखरी लाशें

19 जनवरी को युद्धविराम शुरू होने के बाद मंगलवार सुबह की एयर स्ट्राइक इजरायल की ओर से की गई सबसे बडी़ सैन्य कार्रवाई है। इजरायली एक्शन के बाद से अब युद्धविराम के अगले चरणों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच अमेरिका ने कहा कि यहूदी राष्ट्र ने सोमवार को हमले से पहले उसके साथ विचार-विमर्श किया था।

gaja attackgaja attackgaja attack

गाजा में इजराइल का बड़ा हमला

गाजा में इजराइल ने बहुत ही घातक हमला किया है। रमजान के मौके पर किए गए इस हमले में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम चल रहा था और हाल ही में लोग गाजा में वापस अपने घरों में लौटने लगे थे। अब इजराइल के इस हमले से संघर्ष विराम के पूरी तरह से टूटने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का बड़ा आत्मघाती हमला, BLA का दावा- नोशाकी में पाक सेना की बस उड़ाई, 90 जवान मारे गए

इजरायली हवाई हमलों ने मचाई तबाही

गाजा में इजरायली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है। घातक बमबारी में 413 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि गाजा पट्टी में 'आतंकवादी ठिकानों' पर उनके हमले जारी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे बड़ी संख्या में 413 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं। हमलों में 562 लोग घायल हुए हैं।

End Of Feed