गाजा में मौत का तांडव, इजराइल का सबसे घातक हमला, 413 लोगों की मौत, टुकड़ों में बिखरी लाशें
19 जनवरी को युद्धविराम शुरू होने के बाद मंगलवार सुबह की एयर स्ट्राइक इजरायल की ओर से की गई सबसे बडी़ सैन्य कार्रवाई है। इजरायली एक्शन के बाद से अब युद्धविराम के अगले चरणों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच अमेरिका ने कहा कि यहूदी राष्ट्र ने सोमवार को हमले से पहले उसके साथ विचार-विमर्श किया था।



गाजा में इजराइल का बड़ा हमला
गाजा में इजराइल ने बहुत ही घातक हमला किया है। रमजान के मौके पर किए गए इस हमले में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम चल रहा था और हाल ही में लोग गाजा में वापस अपने घरों में लौटने लगे थे। अब इजराइल के इस हमले से संघर्ष विराम के पूरी तरह से टूटने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का बड़ा आत्मघाती हमला, BLA का दावा- नोशाकी में पाक सेना की बस उड़ाई, 90 जवान मारे गए
इजरायली हवाई हमलों ने मचाई तबाही
गाजा में इजरायली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है। घातक बमबारी में 413 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि गाजा पट्टी में 'आतंकवादी ठिकानों' पर उनके हमले जारी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे बड़ी संख्या में 413 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं। हमलों में 562 लोग घायल हुए हैं।
गाजा के कई इलाके खाली करने के आदेश
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल 'हमास के खिलाफ सैन्य ताकत बढ़ाकर कार्रवाई करेगा।' बयान में उस पर बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और युद्धविराम को आगे बढ़ाने के प्रस्तावों को अस्वीकार करने का आरोप लगाया। हमलें शुरू होने के बाद आईडीएफ ने नए निकासी आदेश जारी किए। लोगों को बेत हनून, खुज़ा, और अबासन अल-कबीरा और अल-जदीदा के क्षेत्रों को छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। एक आईडीएफ प्रवक्ता ने एक्स पर कहा, "उन्हें पश्चिमी गाजा शहर और खान यूनिस में आश्रयों में 'तुरंत' चले जाना चाहिए।"
हमास ने क्या कहा
वहीं हमास ने इजरायल पर 'रक्षाहीन नागरिकों' पर हमला करने का आरोप लगाया। फिलिस्तीनी ग्रुप ने कहा कि मध्यस्थों को युद्धविराम का 'उल्लंघन करने और उसे पलटने' के लिए इजरायल को 'पूरी तरह से जिम्मेदार' ठहराना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि हवाई हमलों में गाजा पट्टी के उत्तर से दक्षिण तक के नागरिकों के घर और शिविरों को नुकसान पहुंचा और इजरायली टैंकों ने सीमा रेखा पार कर क्षेत्र में गोलाबारी की।
बंधकों के परिवारों की उम्मीद टूटी
गाजा में इजरायल के हवाई हमलों ने जीवित बंधकों के परिवारों की उम्मीदों को तोड़ दिया है। परिजनों का कहना है कि इजरायली मिलिट्री एक्शन से उनका सबसे बड़ा डर सच साबित हुआ है। बंधकों और लापता परिवारों के फोरम की ओर से जारी बयान में कहा गया, "परिवारों, अपहृत लोगों और इजरायल के नागरिकों का सबसे बड़ा डर सच हो गया है। इजरायली सरकार ने बंधकों को उनके हाल पर छोड़ने का फैसला किया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
Tarrif War: ट्रंप बोले- उम्मीद है अपने टैरिफ में अच्छी-खासी कटौती करेगा भारत, 2 अप्रैल को खत्म हो रही है डेडलाइन
इजरायल ने बेरूत पर फिर बरसाए बम, पूरी रात हिज्बुल्लाह के ठिकाने को बनाया निशाना
'...परमाणु हथियार बनाएंगे हम!', अमेरिका ने दिखाई आंख तो तिलमिलाए ईरान ने दी चेतावनी
यूनुस ने फिर खेला गंदा खेल, चीन पहुंचकर जिनपिंग के सामने किया पूर्वोत्तर भारत का जिक्र, मंशा पर उठे सवाल
ऑपरेशन ब्रह्मा: राहत सामग्री लेकर नौसेना के दो और पोत पहुंचे म्यांमार, भूकंप से 2000 से ज्यादा मौत
Bhopal: 11 करोड़ और 52 KG सोने का लगाया चूना, कोर्ट ने घोटालेबाज को दी जमानत; पर जेल से नहीं आ पाएगा बाहर!
Waqf Bill: वक्फ बिल ने JPC में पेश किए गए संशोधनों को स्वीकार कर लिया
iQOO Z10 से लेकर Vivo T4 तक, इस महीने भारत में लॉन्च होंगे ये 5 दमदार फोन
अब पार्लर पर हजारों खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरी, किचन में रखी इस मीठी चीज से स्किन की करें देखभाल
Rhea Chakraborty Case: 'प्रतिष्ठा बर्बाद करने के लिए CBI पर न्यायिक कार्रवाई की जरूरत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited