उस दिन कहां हुई थी चूक? हमास अटैक में मोसाद- सेना और सरकार के खिलाफ जांच करेगा आयोग, इजराइली रक्षामंत्री ने की मांग

Hamas Attack on Israel: राष्ट्रीय जांच आयोग एक स्वतंत्र निकाय होगा, जिसकी अध्यक्षता एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। इस आयोग के पास व्यापक शक्तियां होंगी। समिति इस बात पर गौर करेगी कि आखिर उस दिन यानी 7 अक्टूबर को सरकार, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कहां चूक हुई थी।

इजराइल-हमास संघर्ष

Hamas Attack on Israel: इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हमास के 7 अक्टूबर के हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच समिति गठित करने की मांग की है। उनके मुताबिक ये समिति सरकार, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के काम करने के तरीकों की जांच करेगी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जांच आयोग एक स्वतंत्र निकाय होगा, जिसकी अध्यक्षता एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। इस आयोग के पास व्यापक शक्तियां होंगी। समिति इस बात पर गौर करेगी कि आखिर उस दिन यानी 7 अक्टूबर को कहां चूक हुई।

इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अधिकारियों के एक समारोह में गैलेंट ने गुरुवार को कहा कि आयोग निष्पक्ष होना चाहिए, इसे हम सभी की जांच करनी चाहिए -सरकार, सेना और सुरक्षा एजेंसियां। इसे मेरी और साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, सेना प्रमुख, शिन बेट प्रमुख, आईडीएफ और राष्ट्रीय निकायों की जांच करनी चाहिए। गैलेंट इस हमले की राष्ट्रीय जांच की मांग करने वाले सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।

हमास अटैक में मारे गए थे 1200 लोग

7 अक्टूबर, 2023 को हजारों हमास आतंकवादियों ने गाजा से इजरायल में हमला कर सबको चौंका दिया था और लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी तथा लगभग 250 अन्य का अपहरण कर लिया था। इस हमले के बाद इजराइली सुरक्षा एजेंसी मोसाद और सेना पर सवाल उठे थे। हालांकि, हमास हमले का जवाब देते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की थी।

End Of Feed