इजराइल ने तोड़ी ईरान की कमर, बैलिस्टिक मिसाइल की 'सॉलिड फ्यूल' फैक्टरी को ही किया तबाह; अब हमला करने से पहले 100 बार सोचेगा

Israel Iran War: येरूशलेम पोस्ट के अनुसार, इजराइली सेना (IDF) ने ईरान के एक दर्जन ठिकानों को निशाना बनाया। इजराइल ने जानबूझकर वहां बम गिराए, जहां लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए ठोस ईंधन बनाया जाता था। इससे ईरान को काफी नुकसान हुआ है।

इजराइल-ईरान संघर्ष।

Israel Iran War: ईरान पर इजराइल के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। अब दुनिया ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है। इस बीच खबर है कि इजराइल ने शनिवार तड़के किए गए हमले में ईरान की कमर तोड़कर रख दी है। येरूशलेम पोस्ट के अनुसार, इजराइली सेना (IDF) ने ईरान के एक दर्जन ठिकानों को निशाना बनाया। इजराइल ने जानबूझकर वहां बम गिराए, जहां लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए ठोस ईंधन बनाया जाता था। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान को इससे काफी नुकसान हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली रक्षा बलों ने ईरान के उन लक्ष्यों को भी निशाना बनाया, जिन्हें ईरान अपने दम पर नहीं बना सकता था और उन्हें चीन से खरीदना पड़ता था। इसके अलावा इजरायली सूत्रों से यह भी पता चला है कि IDF ने चार एस-300 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह किया है, जिन्हें ईरान के परमाणु और ऊर्जा कार्यक्रमों की रक्षा करने के लिए तैनात किया गया था।

जिन मिसाइलों से इजराइल पर हुआ था हमला, वो भी हुई तबाह

बता दें, बीते 1 अक्टूबर को ईरान ने इजराइल पर हमला किया था। इस हमले में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल खेइबर और हज कासेम का इस्तेमाल किया गया था। अब इजराइल ने शनिवार को किए गए हमले में इन मिसाइलों को चलाने वाले सॉलिड फ्यूल मिक्सर को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि जिन S-300 एयर डिफेंस बैटरियों पर हमला किया गया, वे रूस निर्मित थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्री पूरी तरह से नष्ट हो गई।

End Of Feed