इजराइल ने F-35 फाइटर प्लेन से क्रूज मिसाइल को मार गिराया, दुनिया को दिखाया VIDEO

हमास के हमले के जवाब में इजराइल गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है जिसमें अब तक 9,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

इजराइल ने क्रूज मिसाइल को मार गिराया

Israel F-35 Fighter: इजरायली वायु सेना ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान F-35I अदिर (Adir) द्वारा लॉन्च की गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल द्वारा एक क्रूज मिसाइल को मार गिराया। इसे इजराइल के दक्षिण-पूर्व से लॉन्च किया गया था, और मौजूदा संघर्ष में F-35 द्वारा की गई यह पहली ऐसी कार्रवाई है। आईडीएफ ने कहा कि उसी दिन एक एंटी-टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम (एटीबीएम) एरो मिसाइल ने लाल सागर क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को रोक दिया।

आईडीएफ ने वीडियो साझा किया

इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हवा से हवा में मिसाइल को मार गिराने का वीडियो ट्विटर पर साझा किया। इन्फ्रारेड इमेजरी वीडियो में टर्बोफैन इंजन द्वारा संचालित क्रूज मिसाइल को अदिर फॉर्मेशन से F-35I द्वारा पीछा करते हुए दिखाया गया है। इजराइल के दक्षिण-पूर्व से लॉन्च की गई मिसाइल को वायु सेना के नियंत्रण और पता लगाने वाली प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया। यह इजराइली हवाई क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी, जिसके बाद इजराइल ने अपने लड़ाकू जेट को लॉन्च किया और इसे मार गिराया।

पहली बार क्रूज मिसाइल को मार गिराया

उच्च सबसोनिक गति से उड़ान भरने वाली क्रूज मिसाइल को F-35I अदिर द्वारा दागी गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने मार गिराया। इजराइल ने बताया कि यह इस तरह के F-35I द्वारा किया गया यह पहला हमला है, जहां स्टील्थ फाइटर द्वारा लॉन्च की गई मिसाइल ने एक क्रूज मिसाइल को मार गिराया। यह F-35I के इतिहास में मार गिराने वाली पहली ऐसी कार्रवाई नहीं है। मार्च में इजरायली वायु सेना ने दावा किया कि उसने दो ईरानी शहीद 197 ड्रोन को रोका और मार गिराया, जिन्हें इजरायली हवाई क्षेत्र पर दागा गया था।

End Of Feed