जरूरत पड़ी तो हमास के खिलाफ अकेला लड़ेगा इजराइल, नेतन्याहू ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी

Israel Rafah Operation: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर इजराइल को अकेले खड़ा रहने के लिए मजबूर किया गया, तो वह अकेला ही इस युद्ध को लड़ेगा और अपनी आत्मरक्षा के लिए दुनिया की किसी भी ताकत के आगे नहीं झुकेगा। यदि हमें अकेला खड़ा रहना होगा तो हम अकेले ही खड़े रहेंगे।

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Israel Rafah Operation: गाजा में हमास और इजराइल के बीच छिड़े युद्ध को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ी घोषणा की है। नेतन्याहू ने कहा है कि अगर इजराइल को अकेले खड़ा रहने के लिए मजबूर किया गया, तो वह अकेला ही इस युद्ध को लड़ेगा और अपनी आत्मरक्षा के लिए दुनिया की किसी भी ताकत के आगे नहीं झुकेगा। इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वाशिंगटन गाजा के दक्षिणी शहर राफा पर हमले के लिए लिए इजराइल को हथियार मुहैया नहीं करेगा।
बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध में यदि जरूरत पड़ी तो उनका देश अकेला भी खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा, यदि हमें अकेला खड़ा रहना होगा तो हम अकेले ही खड़े रहेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। लेकिन हम जानते हैं कि हम अकेले नहीं हैं, क्योंकि दुनिया भर में अनगिनत सभ्य लोग हमारे उचित उद्देश्य का समर्थन करते हैं। हम अपने नरसंहारक दुश्मनों को हराकर ही रहेंगे।

अमेरिका ने गोला-बारूद की डिलीवरी रोकी

राफा में इजराइल की कार्रवाई के कारण अमेरिकी सरकार ने पहले ही गोला-बारूद की डिलीवरी रोक दी है। अमेरिकी मीडिया ने बताया कि 3,500 बमों की डिलीवरी रोकी गई है। इनमें 2,000 पाउंड के बम भी शामिल हैं। सूत्रों ने एक्सियोस समाचार पोर्टल को बताया कि वरिष्ठ इजराइली अधिकारियों ने हथियारों की रोकी गई डिलीवरी पर गहरी निराशा जताई है और चेतावनी दी है कि इससे युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए जारी बातचीत खतरे में पड़ सकती है।
End Of Feed