मोसाद की खुफिया क्षमता पर बड़ा सवाल? इजराइल को गाजा सीमा से सटी एक बड़ी सुरंग मिली

इजराइली सेना ने रविवार को कहा कि उसने गाजा में उस स्थान के करीब एक बड़ी सुरंग ढूंढ निकाली है, जो किसी जमाने में इजराइल में प्रवेश के लिए व्यस्त जगहों में से एक मानी जाती थी।

गाजा सीमा के पास मिला टनल

इजराइल को गाजा सीमा से सटी एक बहुत बड़ी सुरंग मिली है। कहा जा रहा है कि इस सुरंग को हमास ने बनाया था और इजराइल के खिलाफ हमले को यहीं से अंजाम दिया था। हमास के इस सुरंग के पता चलने के बाद इजराइल की खुफिया क्षमता पर अब सवाल उठने लगे हैं। मोसाद की क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। आखिर मोसाद जैसी एजेंसी की नाक के नीचे इतना बड़ा सुरंग हमास ने बनाया कैसे?
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे भारत के दुश्मन? एक साथ चार टारगेट को हिट करने वाले आकाश मिसाइल का सफल टेस्ट
संबंधित खबरें

गाजा की सबसे बड़ी सुरंग

संबंधित खबरें
End Of Feed